अचानक नारियल पानी के ठेले पर बढ़ गई भीड़, पुलिस वाले की एक घूंट से खुली सच्चाई
बिहार: दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जिसपर सरकार बैन लगा देती है। इनमें कुछ ऐसी चीजें शामिल होती हैं जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हैं। लेकिन लोग इन चीजों को गैर कानूनी ढंग से यूज करते हैं। अब बिहार का ही मामला देख लीजिये। बिहार में नितीश सरकार ने शराबबंदी करवा दी है। इसके बाद यहां शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन लोग इसके बाद शराब पीने और बेचने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे तरीके होते हैं, जो आपको हैरान कर देंगे। हाल ही में बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसमें शराब को ऐसे तरीके से बेचा गया कि सभी हैरान रह गए।
| Published : Feb 06 2020, 10:58 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 06:06 PM IST
अचानक नारियल पानी के ठेले पर बढ़ गई भीड़, पुलिस वाले की एक घूंट से खुली सच्चाई
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
बिहार के नवादा में शराब तस्करों ने शराबबंदी के बीच इसे बेचने का ऐसा तरीका निकाला कि सभी हैरान हो गए।
29
नवादा के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों से शिकायत मिली थी कि प्रजातंत्र चौक के पास अचानक नारियल पानी के ठेले पर भीड़ बढ़ गई है। वहां आकर नारियल पानी पीने वाले लोग अजीबोगरीब हरकत करते हैं। ऐसे जैसे वो नशे में हैं।
39
ऐसा लगता था जैसे उन्हें नारियल पानी पीने से नशा चढ़ जाता है। चूंकि नारियल पानी से ऐसा कुछ नहीं हो सकता, इसलिए अंदाजा लगाया गया कि इस धंधे की आड़ में शराब का काला धंधा चलाया जा रहा है।
49
पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाई की और ठेले पर छापेमारी की। पहले एक पुलिसकर्मी ग्राहक बन ठेले पर पहुंचा।
59
जैसे ही उसने नारियल पानी का एक सिप लिया, साड़ी असलियत खुल गई। दरअसल, ठेले पर नारियल पानी के नाम पर लोगों को शराब भरकर पिलाई जा रही थी।
69
पुलिस ने ठेले पर छापेमारी की और वहां से 200 मिलीलीटर के 16 शराब के पाउच और 7 देसी शराब की बोतलें बरामद की।
79
ठेले पर नाबालिग नारियल पानी में शराब भरकर बेचता था। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं।
89
बता दें कि बिहार में शराबबंदी है। इसके बाद भी कई लोग गैरकानूनी तरीके से वहां कारोबार चला रहे हैं।
99
कुछ दिनों पहले पुलिस ने ऐसे गिरोह का भांडा फोड़ा था, जो बाइक की पेट्रोल की टंकी में शराब भरकर बेचते थे।