चमत्कार: 4 पैर और 2 पूंछ के साथ पैदा हुआ कुत्ते का बच्चा, वजन- मात्र 300 ग्राम
हटके डेस्क: प्रेग्नेंसी एक जटिल प्रक्रिया है। चाहे वो इंसान की हो या जानवर की, अगर थोड़ी सी भी लापरवाही या हार्मोनल डिस्बैलेंस होता है, तो बच्चे पर इसका असर दिख जाता है। हाल ही में ओक्लाहोमा में जानवरों के एक अस्पताल ने अपने फेसबुक पेज पर अजीबोगरीब कुत्ते के बच्चे की तस्वीर शेयर की है। इस बच्चे का जन्म 16 फरवरी को हुआ। जन्म के वक्त उसका वजन मात्र 300 ग्राम था। लेकिन सबसे अजीबोगरीब बात जिसने इसे मशहूर कर दिया, वो थी इसके 2 एक्स्ट्रा पैर और एक एक्स्ट्रा पूंछ। पपी का नाम स्किपर रखा गया है। डॉक्टर्स ने स्किपर के जन्म के बाद इसके जिंदा रहने के चान्सेस को खारिज कर दिया था लेकिन इसने अभी तक सांसें लेकर चमत्कार ही कर दिया।

16 फरवरी को स्किपर का जन्म ओक्लाहोमा के नील वेटरनरी अस्पताल में हुआ था। स्किपर को देखते ही डॉक्टर्स हैरान रह गए थे। चार पैरों के अलावा इसके दो एक्स्ट्रा पैर और एक अलग से पूंछ भी थी।
जब स्किपर का जन्म हुआ उस समय उसका वजन मात्र 300 ग्राम था। डॉक्टर्स ने कहा था कि वो ज्यादा दिनों तक नहीं बच पाएगी लेकिन हर तरह की आशंकाओं को खारिज करते हुए स्किपर अभी तक जिंदा है।
स्किपर दो ब्रीड्स- बोर्डर कोल्ली और ऑस्ट्रेलियाई शेफर्ड का मिक्स ब्रीड है। 9 भाई बहनों के साथ जन्में स्किपर की बॉडी सबसे अलग थी। डॉक्टर्स ने बताया कि ना सिर्फ उसके एक्स्ट्रा पैर और पूंछ हैं, बल्कि उसके इंटरनल ऑर्गन्स भी अलग हैं।
स्किपर की बॉडी में दो यूरिनरी सेट हैं। जिसमें दो ब्लैडर शामिल हैं। स्किपर की ऐसी हालत का कारण बताते हुए वेट डॉक्टर ने कहा कि जन्म से पहले गर्भ में स्किपर अपने किसी अन्य भाई की बॉडी से जुड़ गई थी। इस वजह से दो बच्चों का ऐसा मेल पैदा हुआ।
डॉक्टर्स को उसके जिंदा रहने पर शक था लेकिन अब वो बिलकुल आराम से घूम रही है। साथ ही उसमें दर्द या डिस्कम्फर्ट जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा। उसके बॉडी ऑर्गन्स भी नार्मल हैं और वो काफी मजबूती से ग्रो कर रही है।
स्किपर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जब स्किपर पर कुत्तों के लिए बिस्किट बनाने वाली कंपनी Milk Bone की नजर पड़ी, तो उन्होंने जिंदगी भर स्किपर के मेडिकल बिल्स का खर्चा और उसके बिस्किट सप्लाई का जिम्मा उठा लिया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News