- Home
- Viral
- मसालेदार खाने के लिए मार्केट से चिली सॉस लेकर आई महिला, अंदर से निकली खौफनाक चीज देखते ही फेंक दी प्लेट
मसालेदार खाने के लिए मार्केट से चिली सॉस लेकर आई महिला, अंदर से निकली खौफनाक चीज देखते ही फेंक दी प्लेट
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर यूके की रहने वाली 47 साल की पोली व्हेटों ने अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। दो बेटियों की मां ने लोकल सुपरमार्केट से एक चिली सॉस की बोतल खरीदी थी।
महिला वैसे तो अपने घर के नजदीक बने इस मार्केट से शॉपिंग नहीं करती थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से मज़बूरी में इस बार उसे लिड्ल नाम के लोकल चेन से शॉपिंग करनी पड़ी।
उसने वहां से अपनी 20 साल की जुड़वा बेटियों के लिए सॉस की एक बोतल खरीदी थी। उसकी बेटियों को तीखा खाना पसंद था। उसने जो चिली सॉस खरीदी उसकी एक्सपायरी डेट मार्च 2022 थी।
जब घर आकर पोलो ने प्लेट में सॉस निकाली, तो उसमें से छिपकली का सिर निकला। इसे देखते ही पोलो चीख पड़ी।
सबसे बुरी बात ये थी कि जब तक पोलो की नजर छिपकली के सिर पर पड़ी, तब तक वो सॉस के कुछ बाइट्स खा चुकी थी।
पोलो के साथ उसकी बेटियां भी सॉस खा रही थी। इस घटना ने पुरे परिवार को हैरान कर दिया है। पोलो का कहना है कि वो कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करेगी।
इस घटना के बाद पोलो और उनकी दोनों बेटियों को काफी सदमा लगा है। तीनों ने घटना के बाद से कुछ भी नहीं खाया है। साथ ही उन्होंने सुपरमार्केट चेन पर भी केस दर्ज करवाया है।
लेकिन पोलो का कहना है कि अभी तक उन्हें माफ़ी का एक भी कॉल नहीं आया है। कोरोना के इस दौर में ऐसी लापरवाही वाकई शॉकिंग है। इसमें किसी की जान भी जा सकती थी।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फ़ूड एक्सपर्ट्स ने छिपकली का सिर अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही कस्टमर को जो ट्रामा झेलना पड़ा है उसके लिए भी कंपनी पर केस दर्ज किया गया है।