- Home
- Viral
- रोज छाती से दूध निकाल प्लेन से दिल्ली भेजती है मां, 1 हजार km दूर मौत से लड़ते बेटे को बोतल से पिलाती है नर्स
रोज छाती से दूध निकाल प्लेन से दिल्ली भेजती है मां, 1 हजार km दूर मौत से लड़ते बेटे को बोतल से पिलाती है नर्स
- FB
- TW
- Linkdin
ये मामला भारत के लेह का है। 16 जून को लेह में रहने वाली एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के पैदा होने के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि उसके आहार नली में समस्या है।
इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे दिल्ली ले जाने की सलाह दी। बच्चे की मां की सर्जरी हुई थी, जिस कारण वो लेह से दिल्ली नहीं जा सकती थी।
बच्चे के जन्म के समय उसके पिता जिकमेट वांगडू मैसूर में थे। ऐसे में बच्चे को लेकर उसके मामा दिल्ली आए और उसे शालीमार बाग़ के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया।
इसके कुछ समय बाद बच्चे के पिता मैसूर से दिल्ली गए। चूंकि कोरोना फैला हुआ था इसका कारण पिता अपने बेटे को गोद लेने से डरते रहे।
बच्चे के आहार नली का ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने उसे मां का दूध पिलाने की सलाह दी। चूंकि, बच्चे की मां लेह में थी इस कारण दूसरा उपाय ढूंढा जाने लगा।
अपने बच्चे के लिए ये मां हर दिन लेह से प्लेन के जरिये अपना दूध डिब्बे में भरकर भेजती है। लेह से दिल्ली लाने में इसे सवा घंटे का वक्त लगता है।
अस्पताल पहुंचकर नर्स इस दूध को बोतल में भरकर बच्चे को पिलाती है। बच्चे के पिता ने इस मदद के एयरलाइन्स को धन्यवाद किया है।
जिकमेट ने इस बारे में मीडिया को बताया कि पिछले एक महीने से एयरलाइन्स उनकी मदद कर रहा है। इसके लिए वो काफी अहसानमंद हैं।