थाली बजाने पर उड़ाया था मोदी जी का मजाक, अब इन देशों ने भी कॉपी किया आइडिया
| Published : Apr 03 2020, 10:21 AM IST / Updated: Apr 03 2020, 06:15 PM IST
थाली बजाने पर उड़ाया था मोदी जी का मजाक, अब इन देशों ने भी कॉपी किया आइडिया
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114
2 अप्रैल को ब्रिटेन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कोरोना ने इस देश में कोहराम मचा रखा है। ऐसे में कुछ समय के लिए पुरे ब्रिटेन में तालियों ने लोगों का स्ट्रेस कम कर दिया।
214
ताली बजाकर लोगों ने उन वर्कर्स को थैंक्स कहा जो इस महामारी में घर से बाहर लोगों को सर्व कर रहे हैं। इनमें नेशनल हेल्थ काउंसिल के वर्कर्स के अलावा सुपर मार्केट्स के वर्कर्स भी शामिल हैं।
314
ना सिर्फ ब्रिटेन, बल्कि इटली और स्पेन, जहां कोरोना ने जमकर कोहराम मचाया है, वहां भी मोदीजी के आइडिया को कॉपी किया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि जो इस समय घर के बाहर लोगों के लिए अपनी जान को दाव पर लगाए हुए हैं, उन्हें थैंक्स कहा जा सके।
414
ब्रिटेन में जब लोग तालियां बजाने लगे, तो इस देश के लोग कुछ समय के लिए अपनी तकलीफ भूल गए।
514
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने भी अपने आइसोलेशन काल में ताली बजाकर इस कैंपेन का समर्थन किया।
614
इस दौरान बोरिस काफी कमजोर नजर आ रहे थे। उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
714
नार्थ वेस्ट लंदन में खिड़कियों और बालकनी में खड़े होकर लोगों ने तालियां बजाई।
814
अपने घर के बाहर निकले नेशनल हेल्थ काउंसिल के वर्कर्स ने भी इस दौरान अपने बिजी शिफ्ट से कुछ वक्त निकालकर तालियां बजाई।
914
नेशनल हेल्थ काउंसिल के वर्कर्स ने सुपरमार्केट्स और मेडिकल्स के वर्कर्स के लिए तालियां बजाई।
1014
ब्रिटेन के सभी लोग इन वर्कर्स के समर्थन में हैं। जहां सभी से जान बचाने के लिए घरों में रहने के लिए कहा गया है, वहीं ये लोग दूसरों के लिए बाहर हैं।
1114
सभी अपने पूरे परिवार के साथ इस कैंपेन का हिस्सा बने। इसमें कई लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ दिखाई दिए।
1214
विंडसर में एक शख्स अकेले खड़ा ताली बजाते हुए। पूरा ब्रिटेन इस कैंपेन में शामिल हुआ।
1314
इन वर्कर्स को थैंक्स बोलने के लिए कई जगह पर ब्लू लाइट जलाई गई। टावर ब्रिज पर कुछ इस तरह इन वर्कर्स की हौसला अफजाई की गई।
1414
सुंदरलैंड में भी कुछ ऐसा नजारा नजर आया। इन वर्कर्स के काम की तारीफ करने का ये बेहतरीन तरीका था।