- Home
- Viral
- NASA ने घर बैठे लॉकडाउन में पैसे कमाने का दिया अनोखा ऑफर, बस पूरी करें 1 डिमांड, खाते में आ जाएंगे 26 लाख रुपए
NASA ने घर बैठे लॉकडाउन में पैसे कमाने का दिया अनोखा ऑफर, बस पूरी करें 1 डिमांड, खाते में आ जाएंगे 26 लाख रुपए
हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया को कई सालों पीछे धकेल दिया है। इस वायरस की वजह से कई देश लॉकडाउन कर दिए गए। कई देशों की अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गई। कई लोगों की नौकरी चली गई और कई अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच में अगर आपको पता चले कि आप घर बैठे ही आसानी से 26 लाख रुपए कमा सकते हैं तो? जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे। ये ऑफर किसी फ्रॉड कंपनी ने नहीं, बल्कि नासा ने दिया है। दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लोगों को एक चैलेंज दिया है। जो भी इस चैलेंज को पूरा करेगा, उसे नासा की तरफ से 26 लाख रुपए दिए जाएंगे। आखिर क्या है ये ऑफर आइये आपको बताते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
नासा ने हाल ही में ऐलान किया है कि जो भी इंसान उन्हें अंतरिक्ष और चाँद पर यूज में आने वाले टॉयलेट की डिजाइन बनाकर देगा, उसे नासा की तरफ से 26 लाख रुपए दिए जाएंगे। लोगों को एस्ट्रोनॉट्स के लिए टॉयलेट डिजाइन करना होगा।
नासा ने बेस्ट तीन डिजाइन को अवार्ड देने का ऐलान किया है। दरअसल, नासा का कहना है कि स्पेस या चाँद पर जाने के लिए जिस तरह के टॉयलेट की जरुरत है, वैसी अभी कहीं नहीं है। एस्ट्रोनॉमर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नासा ने लोगों से हल्का और इस्तेमाल में इजी टॉयलेट की डिमांड की है। ऐसे टॉयलेट जो आसानी से रिसाइक्लिंग भी करता हो। अगर कोई ऐसा टॉयलेट डिजाइन कर देगा तो उसे 26 लाख मिल जाएंगे।
आज से नहीं, बल्कि काफी लंबे समय से स्पेस के टॉयलेट्स नासा के लिए परेशानी का सबब रहा है। 1975 में भी स्पेस से लौटे यात्रियों के एक्सपीरियंस के आधार पर ये कहा गया था कि टॉयलेट स्पेस में एक गंभीर चुनौती है।
ऐसे में अब जाकर नासा ने लोगों से उनकी क्रिएटिविटी दिखाने की अपील की है। नासा ने लोगों से ही टॉयलेट की डिजाइन उन्हें भेजने को कहा है।
जिसका डिजाइन नासा को सबसे ज्यादा पसंद आएगा, उसके खाते में 15, दूसरे नंबर वाले को 7 लाख 60 हजार और तीसरे नंबर वाले को 3 लाख 80 हजार रुपए दिए जाएंगे।
नासा 2024 में मून मिशन पर पहली बार किसी महिला को भेजने की तैयारी में है। ऐसे में उसे एक यूनिसेक्स बाथरूम की जरुरत है।
नासा के इस चैलेंज को पूरा करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है। आप तब तक अपने डिजाइन नासा को भेज सकते हैं। विनर्स की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी।
टॉयलेट ऐसा होना चाहिए जो माइक्रोग्रैविटी (अंतरिक्षीय गुरुत्वाकर्षण) और लूनर ग्रैविटी (चांद की गुरुत्व शक्ति) के बीच काम कर पाए। साथ ही ज्यादा मेसी ना हो।
अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आपमें क्रिएटिविटी है तो आप भी नासा की इस डिमांड को पूरा कर पैसे कमा सकते हैं।