मधुमक्खियों का दोस्त है ये शख्स, 60 हजार मक्खियों को चेहरे पर चिपका करता है टाइम पास
- FB
- TW
- Linkdin
ये हैं केरल के रहने वाले नेचर एम एस। वे कहते हैं कि मधुमक्खी उनकी बेस्टफ्रेंड हैं। वे उन्हें दोस्त की तरह ही ट्रीट करते हैं।
नेचर जब 7 साल के थे तब से वे अपने मुंह पर मधुमक्खियों को रखते आ रहे हैं।
नेचर ने अपने मुंह पर मधुमक्खी रखने का सबसे लंबा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 4 घंटे 10 मिनट और 5 सेकंड तक अपने पूरे चेहरे को मधुमक्खियों से कवर रखा।
नेचर को मधुमक्खियों से इतना प्यार है कि उन्हें किसी भी एलर्जी या रिएक्शन का डर नहीं हैं। वे कहते हैं कि डंक के लिए किसी को भी ब्लेम कर सकते हैं लेकिन मधुमक्खियों को नहीं कर सकते।
नेचर इस सब का श्रेय अपने पिता को देते हैं। उनका कहना है कि उनके पिता संजय कुमार ने ही उन्हें समझाया था कि मधुमक्खी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। उनसे कभी घबराकर दूर मत भागो।
नेचर के पिता संजय कुमार खुद को मधुमक्खी पालन करते हैं। और वे अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
नेचर कहते हैं कि ये बहुत आासन नहीं है लेकिन उन्हें मधुमक्खियों से कभी कोई परेशानी नहीं हुई। उनका कहना है कि वे मधुमक्खियों के साथ अच्छा फील करते हैं।
अपने चेहरे पर मधुमक्खियों को चिपकाने से नेचर को कभी कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा के वे इस दौरान चल भी सकते हैं, देख भी सकते हैं, और डांस भी कर सकते हैं।