- Home
- Viral
- सोशल मीडिया ने बदली बाबा के ढाबा की किस्मत, पहले नहीं बिकती थी आधा किलो दाल, अब जोमाटो से आ रहे हैं ऑर्डर
सोशल मीडिया ने बदली बाबा के ढाबा की किस्मत, पहले नहीं बिकती थी आधा किलो दाल, अब जोमाटो से आ रहे हैं ऑर्डर
- FB
- TW
- Linkdin
7 अक्टूबर को इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर एक वीडियो काफी देखा गया। इस वीडियो को दिल्ली के मालवीय नगर में शूट किया गया था। वहां मौजूद बाबा का ढाबा में काम करने वाले दो बुजर्गों का दुःख देख शख्स ने इसे रिकॉर्ड कर शेयर किया।
युट्यूबर गौरव वासन ने ये वीडियो बनाया था। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी इस वीडियो में रोते नजर आए। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब उनके चेहरे पर मुस्कान है।
दरअसल, लॉकडाउन में उनका ढाबा बंद रहा। इसके बाद जब खुला तो लोग यहां नहीं आ रहे थे। उनका सारा खाना बच जाता था। इस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा था।
लेकिन जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, उनकी सारी तकलीफ दूर हो गई। बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स जगत के लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट कर इनकी मदद की। इतना ही नहीं आप विधायक सोमनाथ भारती खुद बाबा का ढाबा पहुंचे।
एक ही दिन बाद ढाबे के बाहर लोगों की भीड़ लगी नजर आई। लोग यहां से खाना आर्डर करते और ढाबे के बाहर सेल्फी लेते नजर आए। ट्विटर पर बाबा का ढाबा ट्रेंड कर रहा था।
अब अगर कोरोना के कारण आप यहां नहीं जा पा रहे तो जोमाटो ने इसका भी इंतजाम कर दिया है। ऑनलाइन आप यहां से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जोमाटो ने लोगों को इस ढाबे की तरफ ध्यान दिलवाने के लिए थैंक्स भी कहा।
जिस कपल के पास दो दिन पहले अपने ढाबे को चलाने के लिए राशन नहीं था, आज उनके चेहरे पर स्माइल है। सोशल मीडिया की ये ताकत लोगों की मदद कर रही है।