- Home
- Viral
- क्या किम जोंग को हुआ कोरोना? क्रूर तानशाह ने गोली से मरवा दिया था पहला संक्रमित मरीज, ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड
क्या किम जोंग को हुआ कोरोना? क्रूर तानशाह ने गोली से मरवा दिया था पहला संक्रमित मरीज, ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड
हटके डेस्क: दुनिया के क्रूर तानशाहों में गिने जाने वाले किम जोंग की जिंदगी खतरे में है। सीएनएन के मुताबिक, 36 साल के किम जोंग उन की हाल ही में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद इनकी तबियत काफी बिगड़ गई है। कुछ इंटरनेशनल मीडिया ने तो किम के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ये बात कंफर्म है कि किम जोंग अस्पताल में हैं और उनकी हालत नाजुक है। कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दुनिया में फैला हुआ है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस की चपेट में कई देश हैं। लेकिन नॉर्थ कोरिया में अभी तक स्थिति कंट्रोल में है। यहां मिले एक कोरोना पॉजिटिव को किम जोंग ने गोली से मरवा दिया था। इसके बाद यहां से एक भी मामला सामने नहीं आया। किम जोंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट्स किये जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
हफिंग्टन पोस्ट ने साउथ कोरियन और अमेरिकन मीडिया के हवाले से खबर छापते हुए लिखा कि अप्रैल के शुरुआत में किम कार्डिओवैस्कुलर प्रॉसिजर से गुजरे थे। इसके बाद 20 अप्रैल को उनकी स्थिति नाजुक हो गई।
सीएनएन ने किम के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा कि किम की हालत काफी नाजुक है।
एसोसिएटेड प्रेस ने साउथ कोरियन मीडिया के हवाले से लिखा कि अभी ऐसी खबर है कि किम की हालत नाजुक है, लेकिन ये कंफर्म नहीं है। साउथ कोरियन सरकार को नॉर्थ कोरिया से ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
हाल ही में 15 अप्रैल को किम ने अपने दादाजी किम II सुंग का बर्थडे सेलिब्रेशन मिस किया था। तब से ही ऐसी अफवाह चल रही थी कि किम की तबियत खराब है।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्जरी के बाद किम ब्रेन डेड हो गए हैं। वो कोमा में चले गए, जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर है।
कुछ ने तो किम के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही। हालांकि, इन खबरों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। दरअसल, दुनिया में कोरोना के आतंक के बावजूद भी किम ना तो मास्क लगा रहे थे कोताही बरत रहे थे।
बता दें कि नॉर्थ कोरिया में मीडिया पर काफी बंदिशें हैं। ऐसे में इस देश से कोई भी खबर मिल पाना काफी मुश्किल होता है। यहां तक कि नॉर्थ कोरिया की तस्वीरें भी बड़ी मुश्किल से ही बाहर आ पाती है।
किम की नाजुक हालत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
किम जोंग ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। वहीं अमेरिका से लेकर साउथ कोरिया तक में लोग किम के हेल्थ अपडेट्स लेने में जुटे हैं।
किम ने नॉर्थ कोरिया में काफी सख्त कानून बना रखे हैं। वहां लोगों को बोलने की आजादी नहीं है। साथ ही लोग कई तरह की बंदिशों को झेलते हैं।