दावा: कुत्ते के रूप में लिया एलियन ने जन्म, नहीं पीता है मां का दूध
| Published : Feb 05 2020, 09:54 AM IST / Updated: Feb 05 2020, 01:06 PM IST
दावा: कुत्ते के रूप में लिया एलियन ने जन्म, नहीं पीता है मां का दूध
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
2 फरवरी को सेंट्रल थाईलैंड के रहने वाले 45 साल के सोमजी फुम्ममन के घर इस अजीबोगरीब कुत्ते का जन्म हुआ।
27
सुबह के वक्त सोमजी की पालतू डॉगी एस्पीन को लेबर पेन हुआ और उसने फर्श पर दो बच्चों को जन्म दिया।
37
एस्पीन ने दोनों को उठाकर बॉक्स में रखा। तभी उसकी नजर एक बच्चे पर पड़ी जो अजीब दिख रहा था। उसके चेहरे पर एक ही आंख थी और उसके होंठ भी मोटे से थे।
47
कार्टून कैरेक्टर के जैसा दिखने के कारण सोमजी ने उसका नाम केल्विन रखा है।
57
केल्विन के जन्म के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। कोई उसे एलियन बता रहा है तो कोई शैतान। हालांकि, कुछ उसे लकी समझकर उसके जन्म के समय और दिन के हिसाब से लॉटरी टिकट भी खरीद रहे हैं।
67
केल्विन अभी भी स्वस्थ है और एस्पीन उसे बोतल से दूध पिलाते हैं। फिलहाल एस्पीन के काफी चर्चे हैं।
77
एक आंख वाले केल्विन के मालिक एस्पीन उसका काफी ध्यान रखते हैं।