- Home
- Viral
- इस पाकिस्तानी स्टूडेंट ने बनाया 200 रु. का कोरोना टेस्ट किट, 1 किट से 2 हजार लोगों का किया जा सकता है टेस्ट
इस पाकिस्तानी स्टूडेंट ने बनाया 200 रु. का कोरोना टेस्ट किट, 1 किट से 2 हजार लोगों का किया जा सकता है टेस्ट
हटके डेस्क: जबसे कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचाया है, तबसे हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस से अब तक दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 34 लाख 84 हजार पहुंच गया है। जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 44 हजार के पार है। इस वायरस ने लोगों को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का खून इस वायरस को हारने में काफी कारगर साबित होता है। अभी एक इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 13 लाख 66 हजार पार कर चुकी है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरह के आविष्कार किये जा रहे हैं। सबकी कोशिश है कि जल्द ही इस वायरस का इलाज ढूंढ लिया जाए। इस बीच हर देश महंगे मास्क और पीपीई किट की जगह सस्ते उत्पाद बनाने की कोशिश में है। हाल ही में पाकिस्तान के एक स्टूडेंट ने कोरोना टेस्टिंग किट बनाने का दावा किया। ये किट मात्र 200 रूपये में ही बता देगा कि सामने वाले को कोरोना है या नहीं। इस एक किट से दो हजार लोगों की जांच की जा सकती है।

दुनिया सहित भारत-पाकिस्तान में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। हालांकि, इन देशों में अभी हालत अमेरिका, ब्राज़ील जैसा खौफनाक नहीं हुए हैं। फिर भी धीरे-धीरे यहां वायरस फ़ैल रहा है।
पाकिस्तान में भी कई लोग कोविड 19 से जंग लड़ रहे हैं। साथ ही कुछ लोग इससे लड़ने के लिए कई नए आविष्कार भी कर रहे हैं। थोड़े समय पहले पाकिस्तान के मेहरान यूनिवर्सिटी ने महंगे N-95 मास्क की जगह सस्ते लेकिन प्रभावशाली मास्क का आविष्कार किया था।
अब इस देश के ओरकजई डिस्ट्रिक्ट में रहने वाले एक स्टूडेंट ने कोविड 19 टेस्टिंग किट का निर्माण किया है। ये टेस्टिंग किट मात्र 200 रुपए में कोरोना है या नहीं, इसका रिजल्ट बता देता है।
स्टूडेंट की पहचान इस्लामाबाद के क्वैड-ए-आज़म यूनिवर्सिटी के इरफ़ान हुसैन के रूप में हुई है। हुसैन अभी फार्मेसी में डॉक्टरेट कर रहा है।
अपने आविष्कार के बारे में लोगों को बताते हुए हुसैन ने कहा कि ये टेस्ट किट पाकिस्तान के लिए गेम चेंजर हो सकता है। अभी देश में टेस्टिंग सुविधा काफी लिमिटेड है। साथ ही इसका दाम इतना ज्यादा है कि लोग पैसों की कमी के कारण टेस्ट नहीं करवा रहे।
लेकिन हुसैन के इस टेस्टिंग किट से मात्र 200 रूपये में ही कोरोना का टेस्ट किया जा सकेगा। साथ ही एक टेस्ट किट से 2 हजार लोगों की जांच की जा सकेगी।
हुसैन ने अपने इस टेस्ट किट को अप्रूवल के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट हेल्थ में भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि ये इस किट को अप्रूवल मिल जाएगा।
हुसैन को ज्यादा सुविधाएं नहीं मिली थी। लिमिटेड रिसोर्स में ही उसने इस किट को बना लिया। अगर इस कठिन समय में ये किट अप्रूव हो जाएगा तो पाकिस्तान के लिए कोविड 19 से लड़ना काफी आसान हो जाएगा।
इससे पहले पाकिस्तान के ग़ुलाम इशक खान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट मुहम्मद अलीम ने रिसर्च में पता किया कि कोविड 19 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये 96 प्रतिशत एक्यूरेसी से पता किया जा सकता है।
अब पाकिस्तान के इन होनहार स्टूडेंट्स की खोज पर मुहर लगना बाकी है। एक बार ऐसा हो जाएगा तो पाकिस्तान भी कोविड 19 से बेहतर तरीके से लड़ पाएगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News