- Home
- Viral
- कोरोना वॉरियर्स से बदसलूकी: आर्मी पर पेशाब कर रहे लोग, लॉकडाउन में सपोर्ट की जगह कर रहे हैं बेहूदा हरकत
कोरोना वॉरियर्स से बदसलूकी: आर्मी पर पेशाब कर रहे लोग, लॉकडाउन में सपोर्ट की जगह कर रहे हैं बेहूदा हरकत
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक पूरी दुनिया में 17 लाख 73 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। मौत का आंकड़ा 1 लाख पार कर चुका है। कुल 1 लाख 8 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। हालांकि 4 लाख 15 सौ से अधिक लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है। अमेरिका, फ्रांस, स्पेन से लेकर भारत तक में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। इन्हीं में से एक देश मलेशिया भी है। यहां भी लॉकडाउन किया गया है। लेकिन लोग घर से बाहर आ रहे थे। ऐसे में आर्मी को लोगों को घरों में रखने के लिए लगाया गया। लेकिन यहां लोग इन कोरोना वॉरियर्स के साथ घटिया हरकत करते नजर आए।
| Published : Apr 12 2020, 04:59 PM IST
कोरोना वॉरियर्स से बदसलूकी: आर्मी पर पेशाब कर रहे लोग, लॉकडाउन में सपोर्ट की जगह कर रहे हैं बेहूदा हरकत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
भारत में कोरोना वॉरियर्स के साथ हो रही बदसलूकी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन कहीं ना कहीं से ऐसी कोई घटना सामने आ ही जाती है। लेकिन ये समस्या सिर्फ भारत की नहीं है। मलेशिया से भी ऐसा मामला सामने आया है।
210
इस बीच खबर आई कि मलेशिया में लोग घर से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग बेवजह ही सड़कों पर निकल रहे हैं।
310
ऐस में यहां लॉकडाउन में लोगों को सख्ती से घर के अंदर रखने के लिए मलेशियन आर्म्ड फोर्सेज को लगाया गया है।
410
लेकिन यहां लोग कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। घरों में ाबंद लोग इस वॉरियर्स पर कचरा और खाली बोतलें फेंक रहे। हैं
510
जब ये जवान सड़कों पर और कॉलोनी में लोगों को घर के अंदर रहने को कहते हैं, तब उनपर छत से कचरा फेंका जा रहा है।
610
इस बीच ये भी खबर आई कि कई लोग नीचे गश्ती कर रहे जवानों पर छत से पेशाब तक फेंक रहे हैं। इस कारण ये जवान शील्ड से खुद को बचा रहे हैं।
710
हालांकि मलेशियाई ऑथोरिटीज ने इस बात को नकार दिया। उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने जवानों से बदतमीजी की है, लेकिन पेशाब करने की पुष्टि नहीं हुई है।
810
इस मामले की जांच सेक्शन 511 के पीनल कोड के तहत हो रही है। साथ ही जो लॉकडाउन को तोड़ेगा उसपर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
910
बता दें कि मलेशिया में कोरोना के अभी तक कुल साढ़े चार हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 73 की मौत हुई है। वहीं करीब 2 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
1010
यहां 13 मार्च से वायरस का संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हुआ था। इसके बाद देश में नो मूवमेंट आर्डर जारी किया गया। इसके बाद से अब तक देश में साढ़े चार हजार मामले सामने आ गए। देश में कोरोना ना फैले इसके लिए लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है।