- Home
- Viral
- टंकी से आने वाला सप्लाई वॉटर पीते हैं तो हो जाएं सावधान, अब नल के पानी में मिला दिमाग खाने वाला कीड़ा
टंकी से आने वाला सप्लाई वॉटर पीते हैं तो हो जाएं सावधान, अब नल के पानी में मिला दिमाग खाने वाला कीड़ा
हटके डेस्क: साल 2020 में कुछ भी हो रहा है। कोरोना महामारी ने पहले दुनिया को कई साल पीछे धकेल दिया। इसके बाद अब कभी आग, भूकंप तो कभी कोई और आपदा इंसान को परेशान कर रही है। लोग एक परेशानी से निजात पाते नहीं है कि दूसरी परेशानी सामने आ जाती है। हाल ही में एक्सपर्ट्स ने पानी में एक ऐसे अमीबा का पता लगाया है जो दिमाग में घुसकर उसे अंदर से खा जाता है। ये अमीबा टंकी से आने वाले सपाली वॉटर में मिला है। टेक्सास में एक बच्चे की मौत इस अमीबा की वजह से होने के बाद लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। इसके बाद वहां लोगों से टैप वॉटर यूज ना करने की अपील की गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
टेक्सास के हॉस्टन में रहने वाले 6 साल के जोसिआह मैकएंटायर की मौत नल के पानी में खेलने की वजह से हो गई। पानी में मौजूद अमीबा नाक के जरिये बच्चे के दिमाग में चला गया और उसे खा गया।
टेक्सास के अधिकारियों ने इस घटना के बाद लोगों से नल के पानी का इस्तेमाल ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस पानी का इस्तेमाल सिर्फ टॉयलेट फ्लश करने के लिए करें।
एक्सपर्ट्स ने पानी में जिस अमीबा का पता लगाया है उसका नाम नेग्लेरिया फौलेरी है। ये अमीबा इंसान के दिमाग को अंदर से खा जाता है। इससे शख्स की मौत हो जाती है।
इस जानलेवा अमीबा की जानकारी बच्चे की मौत के बाद हुई। जोसिआह की मौत 8 सितंबर को ब्रेन इन्फेक्शन के कारण हुई। इस इन्फेक्शन का नाम amebic meningoencephalitis (PAM) बताया गया।
ये अमीबा ज्यादातर गर्म फ्रेशवाटर में पाया जाता है। इन्फेक्शन पानी के नाक के जरिये अंदर जाने से भी हो जाता है। इसके बाद ये सीधे दिमाग पर अटैक करता है।
अमेरिका में टेक्सास के साथ 8 अन्य राज्यों को भी इस अमीबा के खतरे से वार्न किया गया है। लोगों को नल का पानी इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है।
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर टंकी के पानी में इस अमीबा की पहुंच कैसे हुई? एक्सपर्ट्स ने कई जगहों से पानी का सैंपल लिया है और उन्हें टेस्ट कर रही है।