- Home
- Viral
- फोटोग्राफर ने दिखाया बेजुबान जानवरों का दर्द, कहीं मांस तो कहीं मौज-मस्ती में मौत तक करते हैं पिटाई
फोटोग्राफर ने दिखाया बेजुबान जानवरों का दर्द, कहीं मांस तो कहीं मौज-मस्ती में मौत तक करते हैं पिटाई
- FB
- TW
- Linkdin
चीन में एक कुत्ते के कसाईखाने में एक कसाई कुत्ते को पहले चुनता है। इसके बाद वह एक लोहे की रॉड से उस कुत्ते को तब तक पीटता है, जब तक उसकी मौत ना हो जाए। इसे किताब के सबसे भयावह तस्वीरों में से एक कहा गया। (तस्वीरें- डेली मेल से)
इस तस्वीर को मेक्सिको में कैद किया गया। बेहद कमजोर हो चुके इस घोड़े को उसके गले में एक चेन के साथ घसीटा जा रहा था। मेक्सिको को दुनियाभर के घुड़सवार उत्पादक में दूसरा स्थान दिया जाता है। यहां घोड़ों को इस तरह से सताया जाता है।(तस्वीरें- डेली मेल से)
पोलैंड में गायों को दूध के लिए पोलैंड में एक छोटी डेयरी में पैक किया जाता है। यहां वो एक दूसरे से अलग करके रखी जाती है। उन्हें लोहे की सलाखों में कैद कर रखा जाता है। ताकि उनका एक-दूसरे से ज्यादा संपर्क ना हो पाए। (तस्वीरें- डेली मेल से)
स्पेन में बत्तख और गीज़ को अनाज के साथ केमिकल मिलाकर खिलाया जाता है। ऐसा करने के पीछे वजह है कि वो अपने सामान्य आकार से दस गुना तक ज्यादा बड़ी हो जाए। इससे मांस ज्यादा बनेगा और उनकी बिक्री में ज्यादा पैसे मिलेंगे। (तस्वीरें- डेली मेल से)
स्पेन में बच्चों के साथ तस्वीर खींचवाता भालू। यहां ग्रान सर्को हॉलिडे सर्कस में भालुओं को इंसान के साथ इस तरह तस्वीर खींचवाने के लिए पीट पीटकर ट्रेन किया जाता है। (तस्वीरें- डेली मेल से)
मेक्सिको में कसाईघर में गाय के स्पाइनल कॉर्ड में चाक़ू घुसाया जाता है ताकि उसके स्किन के साथ मांस को अच्छे से हटाया जा सके। (तस्वीरें- डेली मेल से)
नेपाल में बलि के नाम पर हिन्दू देवी मंदिर में कटी हुई बकरी का सिर। (तस्वीरें- डेली मेल से)
अमेरिका में पर्स बनाने के लिए मेंढक को इस तरह से चेन से बांधकर पीटा जाता है ताकि उसकी खाल आसानी निकाली जा सकती है। (तस्वीरें- डेली मेल से)
जकार्ता, इंडोनेशिया में एक लोकप्रिय स्ट्रीट शो में बन्दर परफॉर्म करते हुए। लोगों को इंटरटेन करने के लिए इन बंदरों को पीटा जाता है। (तस्वीरें- डेली मेल से)
स्पेन के अज़ेपिटिया में एक बैल को मारने से पहले कुछ इस तरह लटकाया जाता है। (तस्वीरें- डेली मेल से)
पोलैंड के फार्म में एक दिन में ही अपनी मां से अलग किये गए चिकन। यहां मुर्गियों को खाने के साथ दवाइयां दी जाती है ताकि उनकी बॉडी में ज्यादा मांस आ जाए। (तस्वीरें- डेली मेल से)
डेनमार्क के टिन्गरप में एक पिग फार्म के बाहर डस्टबिन में फेंकी गई सूअर की बॉडी। यहां सूअर की मौत के बाद उन्हें इसी तरह फेंक देते हैं। (तस्वीरें- डेली मेल से)