- Home
- Viral
- रात में मरा बच्चा तो मालिक ने गड्ढे में दफनाया, कब्र से निकाल सांस देती मां करती रही जिंदा करने की कोशिश
रात में मरा बच्चा तो मालिक ने गड्ढे में दफनाया, कब्र से निकाल सांस देती मां करती रही जिंदा करने की कोशिश
- FB
- TW
- Linkdin
ये घटना फिलीपीन्स के जंबोआंगा का है। 16 मई को यहां रहने वाली काये डे लूना की पालतू डॉगी कूकी ने बच्चों को जन्म दिया था।
इनमें से एक मेल पपी की कमजोरी से मौत हो गई। उसकी मालकिन ने अपने घर के आँगन में ही उसे दफना दिया। सब उदास थे लेकिन उन्होंने कूकी को प्यार कर दिलासा दिया।
इसके अगले सुबह जब लूना उठी, तो उसने कूकी के रोने की आवाज सुनी। जब परिवार वाले आँगन में गए, तो वहां उन्होंने कूकी को गड्ढे से अपने मरे बच्चे को निकालकर प्यार करते देखा।
मां ने अपने बच्चे को कब्र खोदकर बाहर निकाला। उसने अपने पंजे से मिटटी हटाई और तब तक ऐसा करते रही, जब तक वो पपी को बाहर नहीं निकाल पाई।
कूकी बच्चे के मुंह में मुंह सटाकर उसे सांस देने की कोशिश करती रही। जब काफी देर तक ऐसा करने के बाद भी बच्चा नहीं हिला तो कूकी रोने लगी।
मिट्टी हटाने के काफी देर तक कूकी बच्चे के पास बैठी रही। वो एक टक अपने मरे बच्चे को निहारती रही। इस दौरान कभी वो बच्चे को सूंघती, कभी अपनी मालकिन को देखती।
लूना ने बताया कि कूकी पहली बार मां बनी थी। ऐसे में अपने बच्चे को खोना वो बर्दास्त नहीं कर पाई।