- Home
- Viral
- लॉकडाउन के दौरान आधी रात दर्द से चीख पड़ी गर्भवती, घरवालों ने कहा- मुबारक हो, कोरोना और कोविड हुए हैं...
लॉकडाउन के दौरान आधी रात दर्द से चीख पड़ी गर्भवती, घरवालों ने कहा- मुबारक हो, कोरोना और कोविड हुए हैं...
| Published : Apr 03 2020, 08:49 PM IST
लॉकडाउन के दौरान आधी रात दर्द से चीख पड़ी गर्भवती, घरवालों ने कहा- मुबारक हो, कोरोना और कोविड हुए हैं...
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
पूरी दुनिया अभी कोरोना और कोविड के नाम से खौफ में है। चीन के वुहान से आए इस वायरस ने तेजी से भारत में पैर पसार दिए हैं।
29
इस बीच रायपुर से एक खबर सामने आई, जहां एक दम्पति ने अपने जुड़वा बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखा।
39
जानकारी के मुताबिक, 26 मार्च को रायपुर में रहने वाले एक परिवार में रहने वाली 27 साल की प्रीति वर्मा को लेबर पेन हुआ।
49
प्रीति के पति ने एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया। बंद की वजह से सड़क पर कई एम्बुलेंस को रोका गया।
59
किसी तरह प्रीति अस्पताल पहुंची। जहां 45 मिनट के बाद प्रीति ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
69
बच्चों के जन्म के बाद कपल ने दोनों का नाम कोरोना और कोविड रखा। रिश्तेदारों को इसकी जानकारी हुई, सबने इस कदम को साहसिक बताया।
79
प्रीति ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया। इसमें बेटे का नाम कोविड रखा जबकि बेटी का नाम कोरोना रखा गया।
89
छत्तीसगढ़ में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद यहां भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं।
99
वहीं बात अगर भारत की करें तो देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 25 सौ पार कर गई है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 75 से अधिक हो चुका है।