इस लड़की की दर्दनाक कहानी दिखाती है फिल्म छपाक, एसिड अटैक से पहले दिखती थी ऐसी
हटके डेस्क: फिल्म छपाक की काफी चर्चा है। लोग इसके ट्रेलर लांच के बाद से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले किया है। लक्ष्मी की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म उनके स्ट्रगल को बड़े परदे के जरिए लोगों के सामने लाएगा। 2005 में दिल्ली के खान मार्केट में लक्ष्मी के ऊपर हुए एसिड अटैक ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी। मात्र 15 साल की उम्र में लक्ष्मी ने जो झेला, इंसाफ के लिए कई सालों तक जिस तरह कोर्ट के चक्कर काटे, उसे देख उनकी हिम्मत की वाकई दाद दी जा सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी कई ,बातें, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
17

साल 2005 में 15 साल की लक्ष्मी पर 32 साल के गुड्डू ने 2 लोगों के साथ मिलकर एसिड हमला कर दिया था। कारण, लक्ष्मी ने उससे शादी से इंकार कर दिया था। गुड्डू लक्ष्मी के बड़े भाई का दोस्त था। घर आने-जाने में उसे लक्ष्मी से एकतरफा प्यार हो गया था।
27
मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाली लक्ष्मी के पिता घर-घर खाना बनाते थे जबकि उनकी मां होममेकर हैं। बीमारी के कारण लक्ष्मी के पिता और भाई की मौत हो गई।
37
हमले के 3 महीने तक लक्ष्मी हॉस्पिटल में एडमिट रही। उन्होंने अपना चेहरा तक नहीं देखा, ना ही अपने चेहरे पर हाथ रखा। परिवार के मोटिवेशन के बाद वो धीरे-धीरे नॉर्मल होने की कोशिश करने लगी। साथ ही उन्होंने अपने अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ा, जिसके बाद आरोपियों की सजा दी गई।
47
अपने पार्टनर आलोक दीक्षित से लक्ष्मी की मुलाक़ात अपने अभियान के दौरान हुई थी। इस बीच दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने बिना शादी के साथ रहने का फैसला किया। दोनों ने शादी नहीं की। दोनों की एक बेटी पीहू भी है। बेटी के जन्म के कुछ ही दिनों बाद दोनों अलग हो गए थे।
57
कई महीनों के बाद उन्होंने स्टॉप एसिड अटैक नाम से अभियान चलाया। इसके बाद उन्होंने भारत में एसिड के बिकने पर रोक लगाने की मांग की। अपने इस अभियान के लिए उन्होंने कई अवार्ड्स जीते। साथ ही भारत में एसिड खरीदने को लेकर कई नियम भी बनाए गए।
67
जब लक्ष्मी ने बेटी को जन्म दिया, तो एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो काफी डर गई थीं। उन्हें डर था कि कहीं उनकी बेटी उनसे डरने ना लगे।
77
आज लक्ष्मी कई इवेंट्स में इंडिया को रिप्रेसेंट कर चुकी है। लेकिन उन्हें आज भी शिकायत है कि उनके पास कोई परमानेंट जॉब नहीं है। साथ ही आज भी वो रेंट वाले घर में रह रही हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos