आखिर शराब पीते ही English क्यों बोलने लगते हैं लोग? ये है पीछे का वैज्ञानिक कारण
हटके डेस्क: शराब पीना हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है। इसे पीने से कई तरह की बीमारियां और दुष्प्रभाव होते हैं। लेकिन कुछ समय पहले हुए एक रिसर्च में जो बात सामने आई, वो बेहद चौंकाने वाला है। इस रिसर्च में ये बात सामने आई है कि शराब पीने के बाद लोग दूसरी भाषा में काफी आसानी से बात करने लगते हैं। अगर कोई अंग्रेजी नहीं बोल पाता, तो वो भी शराब के नशे में बेधड़क इंग्लिश बोलने लगता है। धड़ाधड़ बोलने लगेंगे अंग्रेजी...

क्या आप भी इंग्लिश बोलने में हिचकते हैं? क्या इंग्लिश बोलते हुए आप नर्वस हो जाते हैं? तो इस समस्या के समाधान के लिए एक पेग शराब गटक लीजिये। जी हां, शोध में सामने आया है कि शराब की कुछ घूंट पीते ही लोग दूसरी भाषा आसानी से बोलने लगते हैं।
आपने अकसर देखा होगा कि शराब पीने के बाद लोग दूसरी भाषा में बोलने लगते हैं। अब इसे लेकर शोध भी हुआ है, जिसमें इसके पीछे को-इंसीडेंस नहीं, बल्कि जेन्युइन कारण है।
साइंस मैगज़ीन 'जर्नल ऑफ़ साइकोफ़ार्माकोलॉजी' में छपे एक अध्ययन के मुताबिक अगर थोड़ी सी शराब पी ली जाए, तो दूसरी भाषा बोलने में काफी मदद मिलती है।
अब आपको बताते हैं इसका कारण। दरअसल, शराब पीने से हमारी याद्दाश्त और कॉन्सेंट्रेशन पावर पर अफेक्ट पड़ता है। इससे इंसान अपनी पर्सनैलिटी से बिलकुल अलग बिहेव करने लगता है।
हालांकि, शराब पीते ही उसका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो जाता है। उसका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। उसकी हिचकिचाहट दूर हो जाती है। इस वजह से शराब के नशे में वो भाषा भी बेधड़क बोलने लगता है जिसे होश में बोलने से हिचकिचाता है।
तो अब से अगर आपने किसी को शराब पीने के बाद दूसरी भाषा में बात करते हुए देखा, तो उसका मजाक बनाने की जगह इसका वैज्ञानिक कारण याद कर लें। इसमें शख्स की गलती नहीं, बल्कि मनोविज्ञान का कारण है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News