- Home
- Viral
- वैज्ञानिकों ने चेताया- कोरोना ही नहीं, अभी आने वाली हैं एक के बाद एक महामारी, इस तरह मचेगी तबाही
वैज्ञानिकों ने चेताया- कोरोना ही नहीं, अभी आने वाली हैं एक के बाद एक महामारी, इस तरह मचेगी तबाही
हटके डेस्क: दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया में तबाही मचा रखी है। दिसंबर 2019 से शुरू हुए इस वायरस ने आज दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन कर रखा है। कोरोना का कोई इलाज नहीं मिल पाया है और हर बीतते दिन के साथ इसके संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अभी तक इस वायरस ने दुनिया में चार लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी जल्द बीस हजार पार कर जाएगा। इस बीच चीन से एक और वायरस की खबर आई। हंता वायरस से चीन में शख्स की मौत के बाद दुनिया और परेशान है। अब साइंटिस्ट्स ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में और भी कई वायरस सामने आ सकते हैं। इस दावे ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
110

द नेशनल जियोग्राफिक कैंपेन फॉर नेचर के मुताबिक, कोरोना या कोविड 19 से खौफ में आई दुनिया को अभी ऐसे कई माहमारी के लिए तैयार रहना होगा।
210
इसके पीछे उन्होंने जंगलों की कटाई और इंसानों का जानवरों के नजदीक आना बताया।
310
साइंटिस्ट्स ने रिसर्च में बताया कि जैसे-जैसे इंसान जानवरों के नजदीक जा रहा है, वैसे-वैसे कई नए वायरस के सामने आने का अंदेशा है।
410
इस रिसर्च टीम की सदस्य एनरिक साला ने कहा कि लोगों को वायरस और पर्यावरण के बीच का कनेक्शन समझने की जरुरत है।
510
2050 तक दुनिया की जनसंख्या 2 बिलियन से बढ़कर 9.7 बिलियन हो जाएगा। इससे खाने-पीने की कमी हो जाएगी।
610
प्लैनेट्री हेल्थ अलायंस के डॉ सैम्युएल म्येर्स के मुताबिक, इसके बाद लोग दूसरे जीवों को खाने में दिलचस्पी दिखाएंगे।
710
जैसे-जैसे इंसान दूसरे जीवों को खाएंगे, कई तरह के वायरस इंसानों तक पहुंचेंगे। कोरोना जैसे कई वायरस आने वाले समय में सामने आएंगे।
810
बता दें कि कोरोना की उत्पत्ति चीन के वुहान के उस मीट मार्केट से हुई, जहां सांप, चमगादड़ सहित कई जीवों का मांस मिलता था।
910
कोरोना के बाद चीन में इन जानवरों के मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
1010
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल दुनिया में अलग-अलग वायरस, जो जानवरों से इंसानों में आता है, उससे 7 लाख मौतें होती हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos