- Home
- Viral
- यहां 1 दिन में हो रही 100 से अधिक मौतें, ट्रक भर-भरकर कब्रिस्तान जा रहे शव, दिल को दहला देंगी ये तस्वीरें
यहां 1 दिन में हो रही 100 से अधिक मौतें, ट्रक भर-भरकर कब्रिस्तान जा रहे शव, दिल को दहला देंगी ये तस्वीरें
हटके डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर जहां किसी देश ने थोड़ी लापरवाही की, वहीं शुरू होता है मौत का तांडव। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने ईरान, स्पेन, यूके, अमेरिका सहित कई देशों में तांडव मचा दिया। अब इस वायरस का नया शिकार बना है ब्राजील। देखते ही देखते इस वायरस ने यहां लाशें बिछा दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस देश में हर दिन कोरोना से 100 से अधिक मौतें हो रही हैं। तस्वीरें बयान कर रही है कैसे ब्राज़ील में कोरोना कहर बरपा रहा है।

ब्राजील में अभी कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45 हजार है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 29 सौ है। ऐसे हालात में भी देश के प्रेसिडेंट ने देश से लॉकडाउन हटाने की बात कही है।
मनौस में पार्के तारुमा कब्रिस्तान का एक हवाई दृश्य, जहां कब्रिस्तान के एक हिस्से में सिर्फ संदिग्ध कोरोनावायरस पीड़ितों के शव दफनाए जा रहे हैं।
मनौस के नोसा सेन्होरा अपारेसिडा कब्रिस्तान में सुरक्षात्मक सूट में अंतिम संस्कार के कार्यकर्ता ताबूत को ले जाते हुए। इन सूट्स में उनलोगों की लाशें उठाई जाती है, जिनके रिश्तेदार कोरोनोवायरस बीमारी से मर गए।
डॉ जोआओ लउकीओ मचाडो अस्पताल में रेफ्रीजिरेटर ट्रक में लाशें रखते हुए हॉस्पिटल कर्मचारी।
मनौस, ब्राजील में पार्को तरुमा कब्रिस्तान में सामूहिक तौर पर कब्रों को दफ़न किया करते कर्मचारी।
इन लाशों को दफनाते समय कर्मचारी चेहरे पर मास्क लगाए रहते हैं। शोकसभा और अंतिम संस्कार के कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया, एक ऐसे क्षेत्र में जहां मनौस में नोसा सेन्होरा अपारेसिडा कब्रिस्तान में नई कब्र खोदी गई है।
मनौस के नौसा सेनहोरा डी आपरेसिडा कब्रिस्तान में कोविड 19 से मारे गए रिलेटिव्स की लाशों को दफ़न करते देखते लोग।
ब्राज़ील में मनौस में कोविड 19 से सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। यहां नए कब्रिस्तान सिर्फ इसी वायरस से मारे गए लोगों के लिए बनाए गए हैं।
पारके तर्जुमा कब्रिस्तान में एक गड्ढे में कई कॉफिन्स को दफनाया जा रहा है। ऐसा इस कारण किया जा रहा है कि जगह की कमी है और लाशें अधिक। ऐसे में इस तरह ज्यादा बॉडीज को दफनाया जा सकेगा।
कब्रिस्तान के कर्मचारी भी अब यहां प्रोटेक्टिव सूट्स पहने नजर आ रहे हैं। क्यूंकि सबसे अधिक खतरा डॉक्टर्स और संक्रमितों की बॉडीज उठाने वालों को ही होता है।
ब्राज़ील में अपनों की अंतिम विदाई में शामिल लोग। लाशों को रिलेटिव्स से दूर रखकर ही विदा कर दिया जा रहा
ब्राजील में अमज़ोनास के गवर्नर ने लॉकडाउन लगाया है। लेकिन ब्राज़ील के प्रेसिडेंट इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रेसिडेंट के सपोर्टर्स रोड पर प्रदर्शन कर लॉकडाउन हटाने की मांग करते हुए।
लॉकडाउन के बावजूद इस देश में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अगर इसे हटा दिया गया तो स्थिति और खराब हो जाएगी।
अभी यहां कई कब्रिस्तान खोले जा रहे हैं। लाशों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
इस दृश्य को देखकर रूह काँप जाती है। अपने रिलेटिव को अंतिम विदाई देने पहुंची महिलाओं की तस्वीर।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News