इस देश में शवों को नसीब नहीं हो रही दो गज जमीन, खड़े ट्रकों में स्टोर हो रही लाशें
हटके डेस्क: 31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से दुनिया के कुल 7 लाख 85 हजार 8 सौ से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 37 हजार 820 है। इस वायरस ने चीन से अधिक तबाही इटली, स्पेन और अमेरिका में मचाई। अमेरिका में तो इस वायरस ने देखते ही देखते तबाही मचा दी। इस देश ने संक्रमित लोगों के मामले में अब इटली को भी पीछे कर दिया। यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 64 हजार पार है। वहीं मरने वालों की संख्या 31 सौ पार है। मौत का तेजी से बढ़ता आंकड़ा देख सबके हाथ-पैर कांप रहे हैं हर तरफ लाशों का अंबार देखने को मिल रहा है। लाशों को रखने के लिए अस्पताल में जगह की कमी हो चुकी है।
| Published : Mar 31 2020, 12:45 PM IST
इस देश में शवों को नसीब नहीं हो रही दो गज जमीन, खड़े ट्रकों में स्टोर हो रही लाशें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
अमेरिका में अचानक ही कोरोना ने कहर बरपा दिया। लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोग नजर आ रहे थे और फिर अचानक इस वायरस ने हड़कंप मचा दिया। 18 मार्च तक अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार थी। लेकिन 20 मार्च के बाद इस देश में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ा।
211
31 मार्च तक यहां कोरोना संदिग्धों की संख्या 1 लाख 64 हजार पहुंच चुका है। अमेरिका में न्यूयॉर्क ख़ासतौर पर वायरस का शिकार हुआ है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 33 हजार 7 सौ पार कर चुका है।
311
न्यूयॉर्क में मरने वालों की संख्या 776 पहुंच चुकी है। इसे कोरोना का एपिसेंटर भी कहा जा रहा है। इस बीच मैनहट्टन में एक हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की। इनमें शवों को ट्रक में लोड करते दिखाया जा रहा है।
411
इन तस्वीरों को ब्रुकलिन हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। तस्वीरों को शेयर करने से पहले एक शख्स ने रास्ते में इसका वीडियो भी बनाया था।
511
अस्पतालों में शवों के रखने के लिए जगह नहीं है, ऐसे में अब ट्रकों को फ्रीजिंग पॉइंट में रखकर शवों को रखा जा रहा है।
611
ये बड़े-बड़े ट्रक्स अमेरिका के कई अस्पतालों के बाहर खड़े हैं। जैसे इस देश में मौत के आंकड़े बढ़े हैं, वो वाकई चिंता का विषय है।
711
बाहर खड़े हर ट्रक में कुल 44 शवों को लोड कर रखा जा सकता है। हर अस्पताल के बाहर कम से कम 12 ट्रक लगे हुए हैं।
811
मेट्रोपॉलिटन हॉस्पिटल के बाहर इमरजेंसी मैनेजमेन्ट टेंट लगे हैं। इसमें कोरोना के मरीजों के लिए सारी व्यवस्था की गई है।
911
मैनहट्टन अस्पताल में बेड की कमी के बाद बाहर ऐसे टेंट बनाए जा रहे हैं। साथ ही रेफ़्रिजेरेटर ट्रक भी शव को रखने के लिए लगाए गए हैं।
1011
सेंट्रल पार्क में बने माउंट सिनाई वेस्ट हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट्स के लिए टेंट्स बनाए जा रहे हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
1111
अमेरिकी प्रेसिडेंट ने कहा कि अगर देश में दो लाख से कम मौतों के बाद आंकड़ा रोक लिया गया तो वो भी बहुत बड़ी कामयाबी होगी।