कोरोनावायरस से लोगों को बचाने में डॉक्टरों का हुआ ऐसा हाल, ना सो पाते हैं, ना घर जाते हैं
चीन: वुहान सहित चीन के कई प्रांतों में कोरोना वायरस ने कई लोगों की जान ले ली है। इस वायरस की शुरुआत भले ही वहां से हुई थी लेकिन अब इसके मरीज कई देशों में मिले हैं। इनके इलाज में लगे डॉक्टर्स को सबसे ज्यादा जान का खतरा है। ऐसे में डॉक्टर्स मास्क और ग्लव्स लगाकर दिन-राटा इनके ट्रीटमेंट में लगे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें मास्क लगाने के कारण डॉक्टर्स के चेहरे की दुर्दशा देख सकते हैं।
110

चीन में कई ऐसे डॉक्टर्स हैं जो पिछले कई हफ़्तों से लगातार बिना छुट्टी लिए मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं।
210
इनके पास सोने के लिए घर जाने तक का वक्त नहीं है। चूंकि मरीजों की संख्या ज्यादा है, इसलिए ये डॉक्टर्स अस्पताल में फर्श पर ही सो जा रहे हैं।
310
मरीजों का इलाज करने के दौरान डॉक्टर्स को बेहद कसा हुआ मास्क पहनना पड़ता है, ताकि वायरस उन्हें अपनी चपेट में ना ले ले।
410
पूरे दिन मास्क पहनने के कारण उनके चेहरे पर सूजन आ जा रही है।
510
इन डॉक्टर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
610
वहीं कुछ के चेहरे तो मास्क की कसावट के कारण कट गए हैं। साथ ही कई डॉक्टर्स के चेहरे सूज गए हैं।
710
जितनी देर डॉक्टर्स पेशेंट के साथ रहते हैं, उतनी देर मास्क पहने रहते हैं।
810
कई-कई घंटों तक लगातार मास्क पहनने के कारण उनके चेहरों पर निशान पड़ जाते हैं।
910
कई डॉक्टर्स के हाथ में भी ग्लव्स पहनने के कारण खून का रिसाव देखा जा रहा है।
1010
फिर भी ये डॉक्टर्स लगातार मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos