दुनिया में कोरोना का हाहाकार, पाकिस्तान में सजा है लापरवाही का बाजार-PHOTOS
| Published : Apr 16 2020, 02:36 PM IST
दुनिया में कोरोना का हाहाकार, पाकिस्तान में सजा है लापरवाही का बाजार-PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114
पाकिस्तान में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सतह ही कुछ छूट भी दिए गए हैं। लेकिन वहां कुछ इस तरह मार्केट खुले हैं।
214
लोग सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे। सभी बिना मास्क के घूम रहे हैं।
314
पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी अभी चल ही रहे हैं। हैरानी की बात है लोग इस महामारी से ऐसे लापरवाह हैं, जैसे उन्हें इसका डर ही नहीं है।
414
पाकिस्तान में कई मस्जिदों में ताले लगा दिए गए हैं। ऐसे में लोग मस्जिद के बाहर नमाज अदा कर रहे हैं।
514
614
घर पर नमाज अदा करने की घोषणा होने के बाद बजी लोग समझने को तैयार नहीं हैं। उनके मुताबिक, अल्लाह का घर छोड़ देने से ही कोरोना हो जाएगा।
714
इस कारण कई लोग लॉकडाउन में मस्जिद में ही नमाज अदा कर रहे थे। लेकिन अब जब मस्जिद में ताले लगा दिए गए हैं, तो कई लोग दरवाजे पर नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं।
814
कोरोना के कारण नमाजियों से भरे रहने वाले मस्जिद आज खाली हैं। सन्नाटा ऐसा जैसा आजतक किसी ने नहीं देखा। ऐसा मस्जिद बंद करने के फैसले के बाद ही हो पाया। वरना पाकिस्तानी मस्जिद में ही नमाज अदा करने आ रहे थे।
914
देश के कई इमामों ने लोगों से अपील की थी, कि मस्जिद आएं। कोरोना नहीं होगा। लेकिन अब प्रसाशन ने वहां पुलिस की तैनाती कर दी है। ताकि कोई भी मस्जिद में भीड़ ना लगा पाए।
1014
पाकिस्तान में एक मस्जिद में 5 लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई है। ताकि भीड़ ना लगे और कोरोना संक्रमण ना फैले।
1114
कराची के इकलौते कोरोना जांच केंद्र में डॉक्टर्स नहीं हैं।वहां डॉक्टर्स ने काम करने से इंकार कर दिया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें प्रॉपर मास्क और किट नहीं मिल रहा है। ऐसे में वो खुद इन्फेक्टेड हो जाएंगे।
1214
अब पाकिस्तान में सड़कों पर गश्ती लगाकर पुलिस इससे बचने के लिए लोगों को उपाय बता रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को भी कहा जा रहा है।
1314
पाकिस्तान में अभी भी ट्रेनें चल रही हैं। हालांकि, इनमें पैसेंजर्स की संख्या कम हो गई है।
1414
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पाकिस्तान भी चिंतित है। लोग अल्लाह का हवाला देकर नमाज पढ़ने के लिए भीड़ लगा रहे हैं।