- Home
- Viral
- 'प्रेग्नेंट' कुत्ते के पेट में छिपे थे गोल गोल 25 'बच्चे', एक्सरे रिपोर्ट देख हैरान रह गया मालिक और डॉक्टर
'प्रेग्नेंट' कुत्ते के पेट में छिपे थे गोल गोल 25 'बच्चे', एक्सरे रिपोर्ट देख हैरान रह गया मालिक और डॉक्टर
हटके डेस्क: 2020 में लोगों ने इतना कुछ देख लिए है कि इस साल में कोई भी चीज लोगों को हैरान नहीं कर रही है। शायद इसी सदमें में एक शख्स को ऐसा लगा कि उसका कुत्ता प्रेग्नेंट हो गया है। जी हां, शख्स के पास मेल डॉग था। अचानक उसका पेट ऐसे फूल गया जैसे वो प्रेग्नेंट है। कुत्ते की प्रेग्नेंसी को शख्स ने चमत्कार मान लिया। कुत्ता भी प्रेग्नेंसी के सरे लक्षण दिखा रहा था। उसे उल्टियां हो रही थी और वो बेहद सुस्त रहने लगा था। जब मालिक उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा तो वहां उसे कुछ ऐसी चीज दिखाई गई जो हैरान करने वाली थी। कुत्ते के पेट में डॉक्टर्स ने 25 बॉल्स स्पॉट किये। ये बॉल्स उसके पेट में कैसे आए, इसे लेकर मालिक ने भी हैरानी जताई। मालिक ने अपने कुत्ते की इस अजीबोगरीब प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों के साथ शेयर किया।

ये मामला यूके से सामने आया। यहां एक काले रंग के सचनाऊज़र (Schnauzer) जिसका नाम अल्फी था, के पेट से डॉक्टर ने 25 गोल्फ बॉल्स बाहर निकाले।
कुछ दिनों पहले नील टेलर जो अल्फी का मालिक है, वो अल्फी को लेकर गोल्फ कोर्ट गया था। वहां से आने के बाद अल्फी की हालत खराब रहने लगी थी।
अल्फी को उल्टियां हो रही थी और वो बेहद सुस्त रहने लगा था। कुछ समय बाद नील ने नोटिस किया कि उसका पेट भी फूला हुआ है। उसे चमत्कार ही लगा कि कहीं उसका कुत्ता प्रेग्नेंट तो नहीं है?
नील अल्फी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा। वहां जब अल्फी का एक्सरे किया गया तो सभी हैरान रह गए। डॉक्टर्स ने देखा कि उसके पेट में कई बॉल्स हैं।
अल्फी की सर्जरी का फैसला किया गया। उसे यूके के ही Blythman and Partners Veterinary Practice क्लिनिक में एडमिट किया गया। पहले डॉक्टर्स को लगा था कि उसके पेट में 15 बॉल है, लेकिन सर्जरी में 25 निकले।
इस सर्जरी के लिए नील को 2 लाख 37 हजार का बिल थमाया गया है। लेकिन नील अपने कुत्ते की जान बचने को लेकर खुश है।
डॉक्टर्स ने लोगों को अपने पेट पर ध्यान देने की अपील की है। लोग भी हैरान हैं कि किसी कुत्ते के पेट में 25 बॉल्स आ गए और मालिक को पता भी नहीं चल पाया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News