1 शादी और सील हो गया पूरा का पूरा शहर, बाराती की जगह शामिल हुए चलते-फिरते कोरोना बम
- FB
- TW
- Linkdin
स्पेन में एक ऐसी शादी हुई, जिसके बाद करीब 35 हजार लोगों को खतरे में लाकर डाल दिया। इस शादी में शामिल 23 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इसमें खुद दुल्हन भी शामिल है।
इस मामले के सामने आने के बाद स्पेन के नवारा के टुडेला में करीब 35 हजार लोगों को सख्ती से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की एडवाइज दी गई है। दरअसल, 30 मई से कोरोना पर लगाम लगे होने के बीच अचानक यहां एक दिन में कुल 257 मामले सामने आने से सब परेशान हो गए।
हेल्थ मिनिस्टर साल्वाडोर इल्ला ने बताया कि इससे पहले यहां सिर्फ 73 एक्टिव केस थे। लेकिन फिर यहां शादी हुई तो इसके बाद अचानक कोरोना मामले बढ़ गए।
अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि इस शादी में जारी एडवाइजरी को माना गया था या उसे नजरअंदाज किया गया था। स्पेन में भी शादी समारोह को लेकर गाइडलाइन्स जारी किये गए हैं।
सबसे पहले इस समारोह में आए दो गेस्ट पॉजिटिव आए। जब ये बात बाकियों को पता चली तो समारोह में शामिल हुए लोगों ने भी टेस्ट करवाया। इसमें पता चला कि समारोह में शामिल 23 लोग भी कोरोना पॉजिटिव थे।
सबसे हैरानी की बात गतो ये रही कि खुद दुल्हन और उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके अलावा जितने भी गेस्ट संक्रमित पाए गए हैं सबकी उम्र 50 के पार है।
अब इस खबर के बाद स्पेन में पर्यटकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वो मास्क लगाए बिना बाहर ना निकलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी जरुरी है।