ये है दुनिया की सबसे पवित्र व्हिस्की, 10 करोड़ 26 लाख रुपए में शख्स ने खरीदी 1 बोतल
- FB
- TW
- Linkdin
स्कॉटलैंड में व्हिस्की की एक बोतल 10 करोड़ में बेचे जाने से सनसनी मच गई। लोगों को जब पता चला कि कांच की बोतल में पैक इस शराब के लिए 10 करोड़ 26 लाख दिए गए हैं तो सभी हैरत में पड़ गए। किसी को समझ नहीं आया कि आखिर ये शराब इतनी महंगी क्यों बिकी?
इस सिंगल माल्ट को पवित्र व्हिस्की भी कहा जा रहा है। Macallan 1926 की इस बोतल को स्कॉटलैंड में ऑनलाइन बेचा गया। ये बोतल आज नहीं, बल्कि 1926 में ही पैक की गई थी। इसमें बनाई व्हिस्की उस समय से बोतल में पैक है।
जानकारी के मुताबिक, Moray Distillery के स्पेशल कास्क नंबर 263 से ऐसी 14 बोतल मैनुफ़ैक्चर की गई थी। इन्हीं में से एक को अब जाकर 10 करोड़ 26 लाख में ख़रीदा जा रहा है। ये दुनिया की सबसे फेमस व्हिस्की बनाने के लिए जानी जाती है।
अब बताते हैं कि आखिर कैसे तैयार की गई ये स्पेशल व्हिस्की? इसे व्हिस्की कास्क भी कहा जाता है। इसे बनाने के लिए 1926 में ही बोतल के अंदर सारी सामग्री डाल दी गई थी। इसके बाद इसकी पैकिंग की गई 1986 में। यानी इतने सालों में जाकर ये व्हिस्की तैयार हुई थी।
व्हिस्की कास्क की मात्र 40 बोतलें तैयार की गई थी। लेकिन इसमें से भी मात्र 14 को ही रेयर कलेक्शन में शामिल किया गया था। हालांकि ये दुनिया की सबसे महंगी शराब नहीं है। इससे पहले 2019 में लंदन में इसी कास्क बोतल की नीलामी की गई थी। तब इसे 15 करोड़ 39 लाख में बेचा गया था।