कुत्तों के अनाथालय से आ रही थी तेज बदबू, अंदर का खौफनाक मंजर देख दहल गया लोगों का दिल
हटके डेस्क: कोरोना के इस दौर में सबसे अधिक बेजुबान जानवरों को मुसीबत हुई है। लॉकडाउन की वजह से इन कुत्तों को खाने की कमी हुई। साथ ही खबर फैलने के साथ कि कोरोना जानवरों से इंसानों में फैलता है, कई लोगों ने अपने पालतू कुत्तों को मार दिया या लावारिस छोड़ दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर ट्यूनीशिया के एक एनिमल शेल्टर होम की फोटोज वायरल हो रही है। ये शेल्टर होम सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों को पनाह देता था और इसके जरिये सरकार से फंड लेता था। अचानक लॉकडाउन में लोगों को इस शेल्टर होम से तेज बदबू आने लगी। जब इसकी शिकायत ब्रिटिश चैरिटी से की गई तो उन्होंने टीम को वहां भेजा। अंदर उन्हें जो मंजर देखने को मिला, वो दिल को दहलाने वाला था।
- FB
- TW
- Linkdin
ट्यूनीशिया के एक शेल्टर होम में करीब 27 कुत्तों की बॉडी मिली। ब्रिटिश चैरिटी ने कहा कि जिस हाल में ये कुत्ते वहां मिले, वो बेहद खौफनाक है।
ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, एनिमल एब्यूज का ये अबतक का सबसे खौफनाक मामला है। वहां जितने कुत्ते मिले, सबकी हालत दयनीय थी। किसी के हाथ टूटे थे तो किसी के पैर।
कुछ कुत्तों के नाख़ून तक नोचे हुए थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ को ब्लीच खिलाया गया था। कुछ कुत्तों की आंखें फोड़ दी गई थी।
शेल्टर होम में अपनी मां के पास इस हाल में बच्चे पड़े मिले। ये नजारा तीन लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया, जब वो होम की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे।
इस शेल्टर होम में कुछ कुत्ते सिर्फ अपनी मौत का इन्तजार कर रहे थे। हर तरफ खून ही खून नजर आ रहा था।
इन सभी कुत्तों को कहीं ना कहीं से रेस्क्यू करवाकर लाया गया था। ऐसे में ये इंसानों पर विश्वास करते थे। उसके बाद उनके साथ ऐसी अमानवीय हरकत की गई।
अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि इनकी ऐसी हालत किसने की। हालांकि, कहा जा रहा है कि कुछ लोगों के समूह ने घुसकर इन बेजुबानों के साथ ऐसी अमानवीय घटना को अंजाम दिया।
चैरिटी ने बताया कि ट्यूनीशिया में कुत्तों के साथ ऐसी अमानवीय हरकत की घटना आए दिन सामने आती रहती है। यहां कुत्तों पर ऐसे अत्याचार किये जाते हैं।
अब इन कुत्तों को यहां से हटाकर इलाज के लिए भेजा गया है। जहां इनके जख्मों की मरहम-पट्टी की जा रही है। साथ ही इन्हें बेहतर जगह भेजने की तैयारी चल रही है।