4 बिल्लियों को बचाने बीच समुद्र में कूदा सेना का जवान, लोगों ने की जमकर तारीफ
- FB
- TW
- Linkdin
जानकारी के मुताबिक़, 3 मार्च को आइलैंड के नजदीक एक जहाज के मोटर में आग लग गई। इसके बाद जहाज में मौजूद आठ लोगों को बचा लिया गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम वहां से चली गई। लेकिन अचानक उनकी नजर नाव में मौजूद बिल्लियों पर गई।
डिफेंस डिविजन के अफसर Wichit Pukdeelon ने जब अपने कैमरा को ज़ूम कर देखा तो पाया कि जलते जहाज में चार बिल्लियां भी थी। उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था। पहले तो अफसर की नजर दो बिल्लियों पर गई थी लेकिन फिर गौर से देखने पर उन्हें 4 नजर आई।
थाईलैंड के Koh Adang आइलैंड के पास इस जहाज में आग लगी थी। इसमें मौजूद 8 क्रू मेम्बर्स को निकाल लिया गया था। जब थाई सेना ने जहाज में हो रहे तेल की लीकेज की जाँच की तब इन बिल्लियों को देखा गया।
रॉयल थाई नेवी के 25 साल के Thatsaphon Saii ने अपनी बोट से छलांग लगाकर 50 फ़ीट दूर जल रहे नाव से इन चार बिल्लियों को बाहर निकाला। जब इन्हें बचाया गया उस वक्त नाव धू-धूकर जल रही थी।
Thatsaphon Saii ने अपनी लाइफ जैकेट पहन रखी थी। उसने अपने कंधे पर चारों बिल्लियों को रखा और फिर तैरकर अपने बोट पर वापस आए।
समुद्र के बीचों बीच धधक रहा जहाज कभी भी डूब सकता था। और रेस्क्यू टीम को जल्दी ही एक्शन लेना था। इस वजह से Thatsaphon Saii तुरंत पानी में कूद गए।
बिल्लियों को रेस्क्यू करने की वजह से लोग Thatsaphon Saii की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की फोटोज वायरल हो रही है। बिल्लियों की जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे सैनिक की इंसानियत की लोग मिसाल दे रहे हैं।