- Home
- Viral
- दिसंबर में ही चीन से बाहर निकल चुका था कोरोना, फ़्रांस का ये शख्स था पहला संक्रमित मरीज,पत्नी बेचती थी मछली
दिसंबर में ही चीन से बाहर निकल चुका था कोरोना, फ़्रांस का ये शख्स था पहला संक्रमित मरीज,पत्नी बेचती थी मछली
हटके डेस्क: कोरोना वायरस से आज दुनिया के कई देश प्रभावित हैं। इस वायरस ने चीन के वुहान से निकलकर आज कई देशों में तबाही मचा दी है। कई देश लाशों के ढेर में बदल गए हैं। चीन ने इस वायरस को लेकर दुनिया से काफी झूठ बोला। उसने समय रहते इस वायरस के खतरे से समय रहते दुनिया को आगाह नहीं किया। साथ ही वायरस के फैलने के बाद भी फ्लाइट्स जारी रखी। जिस कारण ये वायरस वुहान से निकलकर कई देशों में फ़ैल गया। हाल ही में एक शख्स सामने आया, जिसने ये दावा किया है कि वो चीन के बाहर कोरोना का पहला संक्रमित मरीज था। इस दावे के साथ ये बात कंफर्म हुई कि कोरोना ने दुनिया में दिसंबर से ही पैर पसार दिए थे। लेकिन इससे पहले ये कहा जा रहा था कि कोरोना ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में चीन से बाहर कदम रखा था। लेकिन अब ये बात कंफर्म हुई कि ये असल में दिसंबर में ही चीन से बाहर निकल चुका था।
- FB
- TW
- Linkdin
दिसंबर 2019 में फ्रांस के अमीरोचे हैमर नाम के शख्स को सर्दी-खांसी थी। उसे साँस लेने में भी तकलीफ थी। डॉक्टर्स ने उस समय उसे फ्लू बताया था।
जब जनवरी में दुनिया में कोरोना फैला, तो डॉक्टर्स ने हैमर के टेस्ट रिपोर्ट्स की दुबारा जांच की। उसमें ये कंफर्म हो गया कि दिसंबर में ही हैमर कोरोना की चपेट में आ चुका था।
बता दें कि इससे पहले विदेशों में 13 जनवरी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया था। साथ ही फ़्रांस में भी इसका पहला संक्रमित मरीज 24 जनवरी को सामने आया था।
लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि असल में कोरोना 27 दिसंबर को ही चीन से बाहर आ चुका था।
पेरिस में एक मीडिया हाउस से बातचीत में हैमर ने बताया कि उसे दिसंबर में कोरोना हो गया था। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि हैमर कभी चीन नहीं गया था।
फिर ये सवाल उठता है कि आखिर हैमर को कोरोना कैसे हुआ? दरअसल, हैमर की पत्नी पेरिस के मीट बाजार में मछली बेचती थी। वहां कई अन्य चीनी लोग भी काम करते थे।
कहा जा रहा है कि हैमर की पत्नी ही कोरोना घर लेकर आई थी। लेकिन उसकी पत्नी की बॉडी कोरोना से लड़ने में कामयाब रही।
डॉक्टर्स को शक है कि हैमर की पत्नी को असिम्प्टोमैटिक कोरोना था। उसने ही अपने पति को इस वायरस का शिकार बनाया।