- Home
- Viral
- रमजान में इस मुस्लिम देश ने खोल दी मस्जिद, कोरोना के बावजूद नमाज अदा करने को भेड़-बकरियों जैसे उमड़े लोग
रमजान में इस मुस्लिम देश ने खोल दी मस्जिद, कोरोना के बावजूद नमाज अदा करने को भेड़-बकरियों जैसे उमड़े लोग
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना की भीषण तबाही साफ़ देखी जा सकती है। चीन के वुहान से निकले इस जानलेवा वायरस ने अभी तक 43 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है, जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा जल्द 3 लाख पहुंच जाएगा। इस वायरस ने चीन से निकलकर सबसे पहले जिस देश को अपना शिकार बनाया था, वो था ईरान। ईरान में इस वायरस की वजह से अस्पतालों में लाशों के ढेर लग गए थे। एक ही जगह कई-कई लाशें सड़ने के लिए छोड़ दी गई थीं। लेकिन शायद इस देश ने उस खौफनाक मंजर को भूला दिया है। जहां भारत में अब लॉकडाउन 4 की तैयारी चल रही है, वहीं ईरान में सरकार ने रमजान में सारे मस्जिद खोल देने का निर्देश दिया है। लेकिन हो सकता है इसका अंजाम काफी बुरा हो....
- FB
- TW
- Linkdin
ईरान में कोरोना के अब तक 1 लाख 10 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 6 हजार 7 सौ के पार है। इस बीच सरकार ने मस्जिद खोल देने का निर्देश दिया है।
सरकार ने ऐलान किया है कि देश के सभी मस्जिद रमजान में तीन दिन के लिए खोले जाएंगे। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या आगे भी इन्हें खुला रखा जाएगा या नहीं?
ईरान की IRIB न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरान की हेल्थ मिनिस्ट्री से कंसल्ट के बाद सरकार ने रमजान में मस्जिद खोलने का निर्देश दिया है।
जारी किए गए ऑर्डर के मुताबिक, अभी मस्जिद 12 मई से 14 मई तक खुले रहेंगे। मस्जिदों के खुलते ही नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि इस देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप, जिसकी वजह से वहां के सारे मस्जिद बंद कर दी गई थी।
मुस्लिम देश ईरान में रमजान के दौरान शुक्रवार को कई लोग नमाज अदा करने के लिए एक जगह जमा हो गए थे। उनकी डिमांड थी कि अल्लाह के दर को खोल दिया जाए।
अभी इस देश के उन शहरों में मस्जिद खोले गए हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गई है। लेकिन नमाज अदा करने के लिए जमा हो रही भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि इस वजह से वहां कोरोना दुबारा फैल जाएगा।
ईरान में बीते हफ्ते अचानक ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई थी। इस कारण देश के कुछ शहरों को वापस से लॉकडाउन किया गया था। इस हालत में मस्जिद खोलने का फैसला लोगों के समझ के परे है।
बता दें कि ईरान में कोरोना ने जबरदस्त आतंक मचाया था। यहां अस्पतालों में लाशों के ढेर दिखाते वीडियो सामने आए थे। साथ ही सड़कों पर भी जहां-तहां लाशें बिखरी नजर आई थी।