शैतान बता लोगों ने डॉक्टर को जिंदा जलाया, कैमरे में कैद हुई मौत की दर्दनाक LIVE तस्वीरें
हटके डेस्क: दुनिया में आज भी ऐसे कई देश हैं, जहां लोगों के बीच काफी अन्धविश्वास फैला है। इसके चक्कर में उन्हें इंसानियत, किसी का दर्द और तकलीफ भी नजर नहीं आती। इंसान जानवर बन बैठता है। कोरोना के कारण दुनिया अलग ही जंग लड़ रही है। लेकिन इसके बावजूद लोगों के अंदर जागरूकता की अंधविश्वास को बढ़ावा देने का काम कर रही है। सोशल मीडिया पर ग्वाटेमाला की कुछ बेहद दर्दनाक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यहां प्रैक्टिस कर रहे एक मेडिकल एक्सपर्ट को लोगों ने जिंदा जलाकर मार दिया क्यूंकि उसकी दवा से मरीज की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि वो शैतान है और उसने मरीज की आत्मा चूस ली। इन आरोपों के बाद डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
- FB
- TW
- Linkdin
मरने वाले की पहचान डोमिंगो चोक चे के रूप में हुई। वो नेचुरल मेडिसीन एक्सपर्ट थे। यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के मेडिकल एक्सपर्ट डोमिंगो ग्वाटेमाला में प्रैक्टिस कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि 6 जून को ग्वाटेमाला के चिमय गांव के लोगों ने डोमिंगो को खेत में जिंदा जला दिया। डोमिंगो खेतों के नजदीक ही एक घर में रहते थे।
डोमिंगो अपनी रिसर्च के लिए वहां गए हुए थे। जिस टीम का वो हिस्सा थे उसमें यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, ज्यूरिच और वल्ले शामिल है।
ये टीम पारंपरिक पौधों से दवाइयां बनाने पर काम कर रही थी। कई गंभीर बीमारियों की दवाइयां औषधीय गुणों वाले पेड़ से हो जाएगी, यही इस टीम का मकसद था।
इस बीच गांव का एक शख्स बीमार हो गया। लोग उसे डोमिंगो के पास ले गए। डोमिंगो ने उसे कुछ हर्बल दवाइयां लिख कर दी। लेकिन शख्स की हालत नहीं सुधरी।
कुछ समय बाद शख्स की मौत हो गई। इसके बाद गांववालों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने डोमिंगो को शैतान और चुड़ैल बोलना शुरू किया।
गांववालों का गुस्सा ऐसा भड़का कि उन्होंने डोमिंगो को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। मेडिकल एक्सपर्ट अपनी जान बचाने के लिए खेतों में दौड़ता दिखा।
इस खौफनाक घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रूह को कंपा देने वाली ये घटना लोगों के लिए काफी शॉकिंग है। बताया जा रहा है कि बाद में जब मेडिकल टीम लाश को लेने गई, तब भी गांव वालों ने काफी तांडव किया।
अंधविश्वास में एक टेलेंटेड डॉक्टर की मौत की इस घटना ने दुनिया को हैरान कर दिया है। आज के समय में जब लोग चांद तक पहुंच गए हैं, वैसी स्थिति में भी ऐसे मामले वाकई शॉकिंग हैं।