लेबर रूम के अंदर खींची गई ये तस्वीरें, कैमरे में कैद हुए जन्म के ये खूबसूरत पल
हटके डेस्क: साल 2020 के इंटरनेशनल बर्थ फोटोग्राफी अवार्ड घोषित किये जा चुके हैं। इस कैटेगरी में उन पलों को शामिल किया जाता है, जिसमें बच्चों का जन्म दिखाया जाता है। इस साल के विनर्स के नाम और उनकी तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। इसमें कई मार्मिक मोमेंट्स को कैद किया गया। इसमें अलग-अलग केटेगरी के अंदर तस्वीरों और उनके फोटोग्राफर्स को अवार्ड दिया गया। सबसे बेहतरीन तस्वीर का अवार्ड मिला ब्राज़ील के फोटोग्राफर जाना ब्रासिल को। उसने एमनीओटिक बैग के साथ जन्म लिए बच्चे की तस्वीर क्लिक की थी।
| Published : Feb 08 2020, 03:14 PM IST
लेबर रूम के अंदर खींची गई ये तस्वीरें, कैमरे में कैद हुए जन्म के ये खूबसूरत पल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
112
इस तस्वीर को मेंबर्स चॉइस बेस्ट इन बर्थ में सेलेक्ट किया गया। मां के गर्भ से इस तरह निकले बच्चे की तस्वीर ने काफी चर्चा बटोरी थी।
212
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को अलेक्सैन्ड्रिया मूने ने खींचा था। इसे बेस्ट इन डिलीवरी केटेगरी में चुना गया।
312
इस तस्वीर को अमेरिका की कैटी टोरेस ने खींचा। इसे मेंबर्स चॉइस फर्स्ट प्लेस का अवार्ड मिला।
412
ऑस्ट्रलिया की क्रिस्टी विस्चेर की इस तस्वीर को बेस्ट इन पोस्टपार्टम केटेगरी में अवार्ड दिया गया।
512
इसके अलावा कई तस्वीरों को कैप्शन के सात प्रदर्शित किया गया। इसमें अपने दो बच्चों के साथ मां के इस 'रिएक्शन' को लोगों ने काफी पसंद किया।
612
बच्चे के जन्म के बाद पिता का ये एक्सप्रेशन सब कुछ बताने के लिए काफी है। इसे 'Hopelessly in Love' नाम दिया गया।
712
टैटू से भरे हाथों में बच्चे को पकड़े पिता की ये तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया 'Whoooooosh'।
812
इस तस्वीर की खूबसूरती अपने आप में सबकुछ कह जाती है। ये है स्लीपिंग ब्यूटी।
912
एमनीओटिक सैक के साथ पैदा हुए बच्चे काफी रेयर होते हैं। ये भी उनमें से एक है।
1012
जन्म के बाद से लेकर हमेशा के लिए माता-पिता कुछ इस तरह ही बच्चे की हिफाजत करते हैं।
1112
वाटर बर्थ की ये तस्वीर दर्द और जन्म के बीच की खूबसूरती दिखाती है।
1212
वाटर बर्थ की कई तस्वीरें इस कांटेस्ट में शामिल थी। कहा जाता है कि पानी में बच्चे को जन्म देने से तकलीफ कम होती है।