- Home
- Viral
- कैंसर से हो गई महिला की मौत, अचानक कब्र में हिलने लगी बॉडी, प्लास्टिक के अंदर से चिल्लाई- मुझे बाहर निकालो
कैंसर से हो गई महिला की मौत, अचानक कब्र में हिलने लगी बॉडी, प्लास्टिक के अंदर से चिल्लाई- मुझे बाहर निकालो
हटके डेस्क: लैटिन अमेरिकी देश पैराग्वे की एक 50 साल की महिला ओवेरियन कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी। ग्लेडेस रोड्रिगेड डुरेट नाम की इस महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों को लगा कि उसकी मौत हो गई है, क्योंकि उसके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने इसकी जानकरी महिला के पति और उसकी बेटी को दी। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उसे लोकल फ्यूनरल होम में ले जाया गया। उसे दफनाने की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक प्लास्टिक बैग में बंद उस महिला का शरीर हिलने-डुलने लगा और वह चिल्लाई कि उसे बैग से बाहर निकालो। उस महिला को कोरोनेल ओवीडो के सैन फर्नान्डो क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। पैराग्वे नेशनल पुलिस के मुताबिक, उस महिला को शनिवार को ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टर हेरिबेट्रो वेरा उसका इलाज कर रहे थे। भर्ती किए जाने के कुछ ही घंटों के बाद 11 बजे दिन में उन्होंने उस महिला को मृत घोषित किया था। उन्होंने उसका डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया था। लेकिन जब वह महिला ने जीवित होने के संकेत दिए तो उसे पैराग्वे सोशल वेलफेयर इंस्टीट्यूट की मेडिकल फैसिलिटी में ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है। इस मामले को पैराग्वे के टेलीविजन नेटवर्क पर भी दिखाया गया।वहीं, कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिनमें किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों को कोराना का शिकार बताया जा रहा है। इससे लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है। वैसे, पैराग्वे में कोरोना के अब तक कुल 159 मामले सामने आए हैं, जिनमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है। फिर भी वहां लोगों के बाहर निकलने पर सरकार ने रोक लगा दी है, ताकि कोरोना का इन्फेक्शन ज्यादा नहीं फैल सके। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।
110

जब डॉक्टरों ने महिला को डेड घोषित कर दिया तो उसे इसी फ्यूनरल होम में लाया गया। यहां महिला प्लास्टिक बैग में हिलने-डुलने लगी।
210
पैराग्वे में कोरोना की जांच के लिए लोग यहां आ रहे हैं। वैसे, यहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं।
310
कोरोना को लेकर पैराग्वे में काफी सतर्कता बरती जा रही है। एक मेडिकल वर्कर पीपीई सूट में अस्पताल के बाहर खड़ा है।
410
पैराग्वे में कोरोना के अलावा डेंगू का भी काफी प्रकोप फैला है। एक महिला डेंगू से बचाव के लिए सुरक्षा के उपाय करती हुई।
510
पैराग्वे के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना से बचाव के लिए डिसइन्फेक्शन का काम किया जा रहा है।
610
एक शख्स ने कोरोना से बचने के लिए प्लास्टिक का बैग पहन लिया है, जबकि सभी ने मास्क भी लगा रखे हैं।
710
पैराग्वे में सड़कों पर जा रही कारों को रोक कर लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है।
810
एक हेल्थ वर्कर महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर नोट कर रहा है।
910
पैराग्वे को माफिया गिरोहों का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन कोरोना की वजह से उनके काम-काज पर भी असर पड़ा है।
1010
पैराग्वे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोगों के बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos