- Home
- Viral
- मां ने पति-बेटे के लिए ऑनलाइन मंगवाया गर्मागर्म सूप, पीते ही पूरे परिवार को करवाना पड़ा कोरोना टेस्ट
मां ने पति-बेटे के लिए ऑनलाइन मंगवाया गर्मागर्म सूप, पीते ही पूरे परिवार को करवाना पड़ा कोरोना टेस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
वुहान में रहने वाले एक परिवार को तुरंत कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा। इस परिवार ने ऑनलाइन पोर्क सूप मंगवाया था। इस सूप को पीने के बाद उसमें से एक ऐसी चीज मिली कि उन्हें तुरंत टेस्ट करवाना पड़ा।
सोशल मीडिया पर इस सूप की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें पोर्क सूप में एक चमगादड़ देखा जा सकता है। इस चमगादड़ के पंख और बॉडी साफ़ दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, महिला ने अपने पति और बच्चे के लिए पोर्क सूप मंगवाया। परिवार एक साथ बैठकर सूप एन्जॉय ही कर रहा था कि अचानक उन्हें सूप में काले रंग की एक चीज नजर आई।
जब महिला ने उसे चम्मच से बाहर निकाला तो उन्होंने देखा कि सूप में एक चमगादड़ मरा पड़ा है। उसे देखते ही तीनों ने सूप छोड़ दिया।
आनन-फानन में परिवार अस्पताल पहुंचा। वहां सभी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। लोकल मीडिया में परिवार की पहचान छिपाई गई है। सिर्फ उनका निक नेम चेन बताया।
हुबेई के वुहान में रहने वाले इस परिवार ने 10 जुलाई को सूप मंगवाया था। सूप पीते हुए पहले पिता ने चमगादड़ को देखा था। मिस्टर चेन ने बताया कि उसे पीने की वजह से सबको कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा।
लोकल टीवी को इंटरव्यू देते हुए परिवार ने बताया कि वो सूप मंगवाकर वो पी चुके थे। बचे हुए सूप को उन्होंने फ्रिज में रखा। इसे अगले दिन गर्म कर पीने वाले थे।
लेकिन गर्म करने से पहले ही उनकी नजर चमगादड़ पर पड़ गई। चूंकि, कोरोना की शुरुआत चमगादड़ के मांस से होने की बात कही गई है, इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया।
इस मामले को लेकर परिवार ने कंप्लेन की तो डिलीवरी कम्पनी ने रिफंड ऑफर किया लेकिन कंपनी का कहना है कि उसने सूप एक लोकल मैनुफैक्चर से ख़रीदा था। जबकि उस मैनुफ़ैक्चरर का कहना है कि वो दिन में सूप बनाते हैं ऐसे में उनसे चमगादड़ गिरना इम्पॉसिबल है। हो सकता है जब परिवार ने उसे फ्रिज से बाहर निकाला तब चमगादड़ गिर गया हो।