- Home
- Viral
- लॉकडाउन में यूं पसर गया था एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा, जहाजों के कब्रिस्तान में बदल गए थे दुनियाभर के रनवे
लॉकडाउन में यूं पसर गया था एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा, जहाजों के कब्रिस्तान में बदल गए थे दुनियाभर के रनवे
हटके डेस्क: साल 2020 खत्म होने की कगार पर है। इस साल को कई मायनों में मनहूस कहा गया। कोरोना महामारी ने साल की शुरुआत से ही दुनिया में तबाही मचानी शुरू कर दी। जनवरी से ही कई देशों में लॉकडाउन लगना शुरू हो गया था। देशों ने लॉकडाउन कर बाहर के लोगों की एंट्री देश में बंद कर दी। इसके बाद सारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। हालांकि, अब अनलॉक की प्रक्रिया के बाद देशों ने फ्लाइट की सुविधा शुरू कर दी है। लेकिन लॉकडाउन के शुरूआती दौर में इन एयरपोर्ट्स पर बिलकुल सन्नाटा फैला था। रनवे प्लेन्स के कब्रिस्तान में बदल गए थे। आज हम आपको कोरोना के शुरूआती समय के सन्नाटे की झलक दिखाने जा रहे हैं।

होंग-कोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मास्क लगाए महिला यात्री। ये कोरोना के शुरूआती दौर की तस्वीर है। जब देखते ही देखते कई फ्लाइट्स को रद्द करने के बाद एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था।
चीन ने कोरोना के बारे में दुनिया से छिपाया। उसने अपने शहरों में लॉकडाउन कर दिया लेकिन काफी समय तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स ओपन रखा।
जापान में लॉकडाउन के शुरूआती दौर में एयरपोर्ट पर ऐसा नजारा देखने को मिला।
ईरान ने भी कोरोना से 26 मौतें होने के बाद लॉकडाउन लगाया था।
हालांकि, अमेरिका ने लॉकडाउन में सख्ती नहीं दिखाई। इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दिए गए थे लेकिन डोमेस्टिक फ्लाइट्स ओपन थे।
वहीं इटली ने 14 मौतों के बाद लॉकडाउन लगाया था। लॉकडाउन से ठीक पहले यात्री फंसने की जगह रिस्क लेकर वहां से निकलने के लिए परेशान थे।
टूरिस्ट से गुलजार रहने वाला सिंगापुर भी कोरोना की वजह से सुनसान हो गया। इस देश को लॉकडाउन से काफी क्षति पहुंची।
जिन एयरपोर्ट्स पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी, वहां कोरोना की वजह से सन्नाटा फैला रहने लगा।
जनवरी-फरवरी में इसे महामारी घोषित नहीं किया गया था। हालांकि, WHO ने उस दौरान इसकी आशंका जताई थी।
लॉकडाउन लगने से पहले ही लोग अपनी सेफ्टी के कारण ट्रेवल करने से कतराने लगे थे। हालांकि, इमरजेंसी में ऐसा करना पड़ रहा था।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News