- Home
- Viral
- चीन से सटी है सीमा, लेकिन अभी तक कोरोना FREE है ये देश, पहला केस आते ही मरवा दी थी मरीज को गोली
चीन से सटी है सीमा, लेकिन अभी तक कोरोना FREE है ये देश, पहला केस आते ही मरवा दी थी मरीज को गोली
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ने भारी तबाही मचा रखी है। दुनिया में कोरोना ने अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है। इससे हुई मौत का आंकड़ा भी हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया के लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले लिया है। लेकिन इस वायरस का कोई भी नया मामला नॉर्थ कोरिया से सामने नहीं आया है। अभी तक इस देश से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या शुन्य है। यहां से कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया था। लेकिन देश के तानशाह किम जोंग ने उसे गोली मरवा दी थी। बताया गया था कि संक्रमित व्यक्ति क्वारेंटाइन से निकलकर पब्लिक टॉयलेट यूज करने जा रहा था। उसे रोका गया तो उसने इससे इंकार कर दिया, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई। तानशाह ने अपने सख्त फैसलों से इस देश में कोरोना फैलने पर लगाम लगा दी है।
111

दुनिया के देशों में नॉर्थ कोरिया को हमेशा से सीक्रेट देशों में गिना जाता है। इस देश से सिर्फ उतनी ही जानकारी बाहर आ सकती है, जिसकी परमिशन देश का तानशाह देता है।
211
ऐसे में जब दुनिया में कोरोना का आतंक चरम पर है, इस देश से वायरस संक्रमितों का एक भी मामला सामने ना आना सवालों में भी आ जाता है। लेकिन जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक यहां संक्रमित मरीजों का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
311
नॉर्थ कोरिया से कोरोना संक्रमण का एक मामला 25 फरवरी को आया था। इसके बाद खबर आई कि संक्रमित शख्स को नियम तोड़ने के कारण गोली मार दी गई।
411
इस मामले के बाद देश से किसी अन्य संक्रमित की खबर नहीं आई। तानशाह ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
511
किम जोंग ने जनवरी में ही देश की सभी सीमाओं को सील करवा दिया था। नॉर्थ कोरिया के ठीक बगल में बसे साउथ कोरिया में हालात काफी गंभीर हैं। लेकिन नॉर्थ कोरिया में स्थिति को बिल्कुल सामान्य बताया जा रहा है।
611
सबसे हैरत की बात ये है कि इस देश की सीमा चीन से भी जुड़ी है। इन दो देशों में से एक में ही कोरोना का जन्म हुआ था। इसके बावजूद किम जोंग ने अपने सख्त क़दमों से वायरस पर कंट्रोल पा लिया।
711
दरअसल, जैसे ही वर्ल्ड मीडिया में कोरोना की खबर आई थी, इस देश ने अपने सीमाएं सील कर दी थी। साथ ही फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी। अमेरिका ने भी बताया कि नॉर्थ कोरिया ने बीते कुछ समय से आर्म्ड फोर्सेज पर भी लगाम लगा दिया था।
811
हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि इस देश में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी खराब है। ऐसे में अगर इस देश मे कोरोना फैलेगा तो भारी तबाही मचा देगा।
911
नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया और चीन के साथ अपने बॉर्डर पर सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी है। ताकि बाहर से कोई भी इस वायरस को लेकर देश में ना आ सके।
1011
हालांकि इस बात की भी संभावना है कि देश अपने यहां के हालात दुनिया से छिपा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में अभी तक 5 हजार 4 सौ लोगों को शक के आधार पर क्वारेंटाइन कर रखा गया है। लेकिन इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला।
1111
नॉर्थ कोरिया ने कोरोना से लड़ने के लिए रूस से टेस्ट किट्स मंगवा लिए हैं। अगर कभी भी ये वायरस फैला तो इसे रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने के लिए नॉर्थ कोरिया तैयार है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos