- Home
- States
- Other State News
- Bengal election 4th फेज: कपल ने यूं जाहिर की लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल होने की खुशी
Bengal election 4th फेज: कपल ने यूं जाहिर की लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल होने की खुशी
- FB
- TW
- Linkdin
दक्षिण 24 परगना जिले के 155 महेस्ताला विधानसभा क्षेत्र में वोट डालकर लौटता उत्साही कपल।
चुनावी कुंभ की यह तस्वीर हुगली जिले के रिशरा के मतदान की है। जहां मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी के जवान एक बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए।
से तीन तस्वीरें लोकतंत्र की ताकत को दिखाती हैं। वोट डालने आईं एक महिला की खुशी और मुस्तैद जवान। तीसरी तस्वीर में अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान।
चौथे चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे के पहले ऐसी लाइन लग गई थी।
यह तस्वीर दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर विधानसभा क्षेत्र की है। कोरोनाकाल में संक्रमण रोकने के भी इंतजाम किए हैं।
दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी वोट डालने के बाद।
टॉलीगंज से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया।
यह तस्वीर दक्षिण 24 परगना जिले के 148 भंगोर विधानसभा क्षेत्र के आने वाले मतदान केंद्र संख्या 268 की है। जहां पर इस लड़की ने पहली बार अपना वोट डाला।
दक्षिण 24 परगना जिले के 156 बडगे विधानसभा असेंबली के तहत मतदान केंद्र नंबर 55 पर मतदान करने के लिए जाती बुजुर्ग।