- Home
- States
- Other State News
- 'सीता' और 'रावण' के 35 साल बाद 'राम' की राजनीति में एंट्री, हनुमानजी भी राज्यसभा में जा चुके हैं
'सीता' और 'रावण' के 35 साल बाद 'राम' की राजनीति में एंट्री, हनुमानजी भी राज्यसभा में जा चुके हैं
पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के समय भाजपा में सितारों की एंट्री बड़े युद्धस्तर पर चल रही है। अब 1980 के सबसे लोकप्रिय सीरियल रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। टीवी के राम ने सीता और रावण के 35 साल बाद राजनीति में कदम रखा है। सीता यानी दीपिका चिखलिया और रावण यानी अरविंद त्रिवेदी 1991 के गुजरात इलेक्शन में मैदान में उतरे थे और सांसद बने थे। बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा एक अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां 17 अप्रैल, छठवां 22 अप्रैल, सातवां, 26 अप्रैल और आठवां 29 अप्रैल को होगा। वहीं, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। असम में तीन चरण-27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। सभी की मतगणना 2 मई को होगी। आइए जानते हैं पूरी कहानी...
12 जनवरी, 1958 को यूपी के मेरठ में जन्मे अरुण गोविल ने सहारनपुर और शाहजहांपुर में अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की। फिर मथुरा से बीएससी किया। लॉकडाउन के दौरान रामायण का फिर से प्रसारण हुआ था, तो इस सीरियल की कास्ट फिर से चर्चा में आ गई थी।
अरुण गोविल 1988 के आसपास कांग्रेस में रहे थे, लेकिन अपनी छवि को देखते हुए उन्होंने इलेक्शन में खड़े होने से मना करा दिया था। पार्टी उन्हें इंदौर से चुनाव लड़ाना चाहती थी।
अब बता दें की रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया 1991 में बड़ौदा लोकसभा, जबकि अरविंद त्रिवेदी साबरकांठा सीट से सांसद चुने गए थे। दीपिका को इस चुनाव में 276,038 वोट मिले थे, जबकि उनके विरोधी कांग्रेस के उम्मीदवार को 241,850 वोट मिले थे।
(मोदी के साथ पिछले दिनों की तस्वीर)
लंकेश यानी अरविंद त्रिवेदी का भी राजनीति में अच्छा दखल रहा है। वे सीता यानी दीपिका चिखलिया के साथ संसद में देखे जाते थे।
रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह भी भाजपा के साथ जुड़े रहे। वे साल 2003 से 2009 तक राज्यसभा के नामित सदस्य रहे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.