- Home
- States
- Other State News
- West Bengal Election: खड़गपुर में जनसैलाब देखकर क्यों मुस्कुराए शाह ..किस बात से डरी है TMC
West Bengal Election: खड़गपुर में जनसैलाब देखकर क्यों मुस्कुराए शाह ..किस बात से डरी है TMC
- FB
- TW
- Linkdin
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के तहत रविवार को खड़गपुर में थे। ये तस्वीरें उनके रोड शो की हैं।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
खड़गपुर में रविवार शाम करीब 6 बजे अमित शाह का रोड शो शुरू हुआ था। इस दौरान जनसैलाब देखकर भाजपा नेताओं के ओठों पर मुस्कान दौड़ पड़ी।
खड़गपुर रैली के दौरान अमित शाह खुली बस में सवार थे। बस के चारों ओर बड़ी भीड़ थी। यूं लगा रहा था, जैसे सारा बंगाल वहां उमड़ पड़ा हो।
रैली में भीड़ देखकर अमित शाह ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर है। बंगाल की जनता उनके साथ है। यह जनसैलाब बदलाव की निशानी है।
इतिहासकारों का दावा है कि 16 वीं शताब्दी में खड़गपुर घने जंगल से घिरा हुआ एक छोटा सा गांव था। यह गांव ऊंची चट्टानी बंजर भूमि पर था।
(अमित शाह की रैली के दौरान भीड़)
खड़गपुर को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पहले परिसर के लिए चुना गया था। इस समय यहां कई औद्योगिक ईकाईयां मौजूद हैं। यानी पश्चिम बंगाल में इसका काफी महत्व है।
(अमित शाह की रैली के दौरान भीड़)