यहां हर 2 मिनट में 1 मौत, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे लोग, अब उठाया ये कदम
वाशिंगटन. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। जिससे बचने के लिए अधिकांश देशों ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सख्त बना दिया है। कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। हालत यह है कि लोग अपनों के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
| Published : Apr 16 2020, 03:52 PM IST
यहां हर 2 मिनट में 1 मौत, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे लोग, अब उठाया ये कदम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
115
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं, लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाग सैन एंटोनियो में इसके लिए अब अलग ही तरीका अपनाया गया है।
215
यहां लोग अपने प्रियजनों की अंतिम विदाई में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, यहां के एक कब्रिस्तान ने ड्राइव-इन-थिएटर शुरू करने की घोषणा की है।
315
ड्राइव-इन-थिएटर के तहत मृतक के परिवार वाले और उनके करीबी अपनी गाड़ियों से उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं।
415
इसके लिए कब्रिस्तान में एक बहुत ही बड़ा स्क्रीन लगाया गया है, जिस पर अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को लाइव दिखाया जाता है।
515
अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग अपनी गाड़ियों से आते हैं। फिर उसकी खिड़की से शवों के ताबूत को ले जाते हुए देखते हैं।
615
इस दौरान यदि परिवार का कोई सदस्य या मित्र कोई संदेश देना चाहता है, तो उसके लिए माइक्रोफोन की भी व्यवस्था की गई है। अपनी गाड़ी की खिड़की से ही माइक्रोफोन के पास जाकर वह संदेश दे सकता है।
715
हॉर्न बजाकर देते हैं सम्मान
इस तरह लोगों को अपनी गाड़ियों से नहीं उतरना पड़ता और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी हो जाता है। जब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो वे अपनी गाड़ियों से हॉर्न को तीन बार बजाते हैं, जो आराम, सहयोग और प्यार का प्रतीक होता है।
815
वैसे जो लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकते या घरों से बाहर नहीं निकल सकते, तो उनके लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की भी सुविधा दी गई है। वे अपने घरों में बैठकर यह देख सकते हैं।
915
वर्चुअली लगते हैं गले
इतना ही नहीं, वर्चुअल गेस्ट गेस्टबुक में डिजिटल हस्ताक्षर भी कर सकते हैं। अपना संदेश लिख सकते हैं और मृतक के परिजनों को वर्चुअल तरीके से गले भी लगा सकते हैं।
1015
इस पूरी व्यवस्था की देखभाल करने वाले डिक टिप्स बताते हैं, 'अभी लोग मुसीबत में हैं। कई लोगो अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं पा रहे, ऐसे में हमने यह तरीका अपनाया है।'
1115
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका की हालत खराब होती जा रही है। यहां 24 घंटे में 30 हजार 206 केस मिले हैं।
1215
इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या छह लाख 44 हजार 89 हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित न्ययूॉर्क में कुल 11 हजार 586 मौतें हो चुकी हैं, जबकि यहां दो लाख 14 हजार 648 केस की पुष्टि हो चुकी है।
1315
सबसे ज्यादा संक्रमित न्यूयॉर्क में कुल 11 हजार 586 मौतें हो चुकी हैं, जबकि यहां दो लाख 14 हजार 648 केस की पुष्टि हो चुकी है।
1415
अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि 2022 तक सोशल डिस्टेंसिंग बना रह सकता है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाया जाता रहेगा।
1515
इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कदम कुछ सालों तक रुक-रुक कर लगाना पड़ सकता है। महामारी का वैक्सीन न होने की वजह से इसका प्रसार बढ़ता रहेगा। हार्वर्ड एटी.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के रिसर्चर्स ने ये जानकारी दी है।