- Home
- World News
- 18 मिनट में दहल गई थी पूरी दुनिया, पलभर में बिछ गई थीं 3000 लाशें, Photos में देखें 9/11 का खौफनाक मंजर
18 मिनट में दहल गई थी पूरी दुनिया, पलभर में बिछ गई थीं 3000 लाशें, Photos में देखें 9/11 का खौफनाक मंजर
- FB
- TW
- Linkdin
न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पहले टावर के जल कर ध्वस्त हो जाने के बाद कुछ इस तरह धू-धू कर जल रहा था दूसरा टावर।
जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का दूसरा टावर इस तरह जलने लगा।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का टावर जल कर धुएं के बादल और राख में बदल में गया।
11 सितंबर की सुबह 8:46 बजे, अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट 11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर और दूसरी फ्लाइट 9:03 बजे साउथ टॉवर से टकराई।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ध्वस्त होने के बाद हवाई जहाज से ली गई थी यह तस्वीर।
हमले में विमान में सवार यात्रियों सहित 2974 लोग मारे गए और करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ।
मरने वालों में 343 फायर विभाग और 60 पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इसे अंजाम देने वाले 19 आतंकियों की भी इसमें मौत हुई।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स के जल जाने के बाद में राख और धूल में नहाया वहां मौजूद एक शख्स।
टावर्स के जल कर बर्बाद हो जाने के बाद वहां मौजूद अमेरिका का राष्ट्रीय झंडा।
9/11 हमले की बरसी पर नॉर्थ पूल पर हमले में मारे गए लोगों के मेमोरियल पर इन्सक्राइब्ड अपने हसबैंड के नाम को देख कर शोक जताती हुई।
साल 2013 में 11/9 हमले में मारे गए लोगों की याद में लोगों ने 3,000 अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।