- Home
- World News
- दुनिया की नजर में जनता कर्फ्यू, अल जजीरा बोला- शहर वीरान हो गए, PAK मीडिया ने कहा- भीड़ गायब
दुनिया की नजर में जनता कर्फ्यू, अल जजीरा बोला- शहर वीरान हो गए, PAK मीडिया ने कहा- भीड़ गायब
नई दिल्ली. भारत में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर देशभर में दिखा। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और इस लड़ाई को लड़ रहे लोगों को समर्थन के लिए रविवार शाम 5 बजे पूरे देश में तालियां, घंटी, थाली और शंख बजाए गए। जनता कर्फ्यू का लोगों को भरपूर समर्थन देखने को मिला। पीएम मोदी की इस पहल को वर्ल्ड मीडिया ने भी कवर किया, जिसमें दोहा के अल जजीरा मीडिया नेटवर्क ने लिखा कि मोदी की अपील पर शहर वीरान हो गए। वहीं, पाकिस्तान के न्यूज पेपर 'द डॉन' ने लिखा कि मोदी की अपील ने सड़कों से भीड़ गायब कर दी। इसके साथ ही ब्रिटेन और रूस के मीडिया हाउस ने भी जनता कर्फ्यू को कवर किया है।
| Published : Mar 23 2020, 11:14 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:47 PM IST
दुनिया की नजर में जनता कर्फ्यू, अल जजीरा बोला- शहर वीरान हो गए, PAK मीडिया ने कहा- भीड़ गायब
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
'अल जजीरा' : जनता कर्फ्यू के दिन शहर वीरान हो गए। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर समर्थन दिया और सड़कों पर नहीं निकले। नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में सड़कें खाली हो गईं।
26
'बीबीसी' : बीबीसी ने लिखा कि भारत में एक अरब से ज्यादा लोगों ने रविवार को 14 घंटे लंबे जनता कर्फ्यू का पालन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद मिलने की बात कही थी।
36
'गल्फ न्यूज' यूनाईटेड अरब अमीरात के इंग्लिश न्यूजपेपर 'गल्फ न्यूज' ने जनता कर्फ्यू को कवर करते हुए लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी की लोगों से अपील, घरों में रहें, पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लागू।
46
'रशिया टुडे' रूसी मीडिया संस्थान ने लिखा कि कोविड-19 के प्रति जागरुकता लाने और हालात से निपटने के लिए भारत में 14 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाया गया। इस दौरान लोगों की सोशल आइसोलेशन और क्वारैंटाइन में रहने की तैयारी को भी परखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को भी प्रकाशित किया गया, जिसमें उन्होंने देशवासियों से कहा था- 'हम सब इस कर्फ्यू का हिस्सा बनें, जिससे देश को इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी।'
56
'द डॉन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को लाखों भारतीय घरों के अंदर रहे। जनता कर्फ्यू स्वैच्छिक था और लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध नहीं था, लेकिन मोदी की अपील ने यहां सड़कों से भीड़ गायब कर दी।
66
'द गार्जियन' ब्रिटेन के न्यूज पेपर ने लिखा कि प्रधानमंत्री की अपील पर 1.3 अरब की जनसंख्या ने भरपूर समर्थन दिखाया और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों से नहीं निकले। कर्फ्यू शुरू होने के बाद, यहां कई राज्यों को लंबे समय के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी गई। रेलवे को रोक दिया गया, जिसमें हर दिन 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं। शाम को लोगों ने बालकनी पर ताली बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।