अमेरिका पर चीन का बड़ा आरोप, कोरोना वायरस अमेरिकी सेना की देन
नई दिल्ली. महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से अबतक दुनिया भर में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही संक्रमण ने धिरे- धिरे 120 से अधिक देशों को अपने चपेट में ले लिया है। इसी बीच अमेरिका और चीन में COVID-19 को लेकर जुबानी जंग भी तेज हो गई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने अमेरिका पर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान में कोरोना वायरस को फैलाने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।
13

झाओ ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सेना चीनी शहर वुहान में कोरोना वायरस लेकर आई थी, जिसके बाद दिसंबर में इसका प्रकोप सामने आया था।
23
इसके साथ ही चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने गुरुवार को अपनी एक खबर में लिखा कि अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के निदेशक रॉबर्ट रेडफिल्ड ने यह माना है कि फ्लू के कुछ मरीजों की पहचान में गलती हुई थी जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
33
साथ ही चीन ने अमेरिका पर एक और आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार महामारी से जुड़ी खबरों को छिपा रही है। खतरनाक वायरस धीरे-धीरे अमेरिका में फैलता जा रहा है लेकिन इसको लेकर अमेरिकी सरकार की तरफ से ठीक से प्रतिक्रिया तक नहीं दी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos