- Home
- World News
- एयरपोर्ट पर खुदाई में मिले हजारों साल पुराने मैमोथ के 200 कंकाल, देखकर वैज्ञानिक भी रह गए दंग
एयरपोर्ट पर खुदाई में मिले हजारों साल पुराने मैमोथ के 200 कंकाल, देखकर वैज्ञानिक भी रह गए दंग
- FB
- TW
- Linkdin
मेक्सिको सिटी में 'फेलिप एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट' बन रहा है। यहां एयरपोर्ट के निर्माण स्थल से खुदाई के मैमथ के कंकाल मिलने से हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि अभी खुदाई में कई कंकाल निकले हैं, जबकि सैकड़ों का निकलना बाकी है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री के पुरातत्वविदों को पहली बार नवंबर 2019 में एयरपोर्ट से खुदाई के दौरान 2 बड़े मानव-निर्मित जाल मिले थे। ये जाल मेक्सिको के टुल्टेपेक शहर से मिले थे। उस समय खुदाई स्थल से 14 कोलंबियन मैमथ की हड्डियां पाई गई थीं
मई 2020 में भी यहां खुदाई के दौरान हजारों साल पुराने करीब 60 विशालकाय हाथियों के कंकाल मिले थे। मैक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री ने परीक्षण में पाया कि ये करीब 15 हजार साल पुराने कंकाल हैं।
खुदाई में मिले ज्यादतर कंकालों को कोलंबियन विशालकाय हाथी की प्रजाति का माना जा रहा है। इसके अलावा पुरातत्वविदों को यहां ऊंट और घोड़ों के कंकाल भी मिले हैं।