- Home
- World News
- एक साल में चौथी बार सैटेलाइट लॉन्च करने में फेल हुआ चीन, आधी-अधूरी तैयारियों ने किया बेड़ा गर्क
एक साल में चौथी बार सैटेलाइट लॉन्च करने में फेल हुआ चीन, आधी-अधूरी तैयारियों ने किया बेड़ा गर्क
बीजिंग. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ लॉन्च किया गया चीन का सैटेलाइट (satellite gaofen 02c) अपने लक्ष्य तक पहुंचने में फेल रहा और बीच आसमान में ही भटक कर क्रैश हो गया। अंतरिक्ष का सुपर पावर बनने की कोशिश कर रहे चीन को वैज्ञानिक खोज से ज्यादा चिंता जल्दी से जल्दी आगे निकलने और दुनिया के देशों के बीच रौब जमाने की रही है, इसलिए उसके कई स्पेस मिशन लगातार फेल हो रहे हैं।

चीन के एक सरकारी अखबार की मानें तो इस मिशन की नाकामयाबी की एक छोटी सी खबर प्रकाशित की है। इसमें कहा गया कि चीन का ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट जिलिन-एक गोफेन 02-सी (Jilin-1 Gaofen 02C) पूर्व निर्धारित कक्षा तक पहुंचने में फेल रहा है।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट को गोबी मरुस्थल में बने Jiuquan सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से स्थानीय समय के मुताबिक 1 बजकर 2 मिनट पर लॉन्च किया गया था। इस सैटेलाइट को Kuaizhou-1a सॉलिड रॉकेट से लॉन्च किया गया था।
लॉन्च सेंटर ने कहा कि लॉन्च होते ही सैटेलाइट की गतिविधियां असामान्य हो गई थी और मिशन फेल हो गया था। विशेषज्ञों ने कहा है कि सैटेलाइट अंतरिक्ष में भटक गया और क्रैश हो गया है। चीन की स्पेस एजेंसियां इस मिशन के फेल होने के कारणों की जांच कर रही हैं।
दुनिया भर के सैटेलाइट लॉन्च पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्पेसन्यूज डॉट कॉम के हवाले से कहा जा रहा है कि Jilin-1 Gaofen 02C सैटेलाइट कथित रूप से हाई रेजॉल्यूशन कैमरों से लैस था।
स्पेसन्यूज डॉट कॉम के हवाले से आगे कहा कि '2020 में चीन के 26 लॉन्च में ये चौथी नाकामयाबी है।'
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।