- Home
- World News
- चीन में कोरोना से हाहाकार की PHOTOS: अंतिम संस्कार कर रहे कर्मी भी पॉजिटिव, डर कहीं खुद का भी न हो जाए यह हाल
चीन में कोरोना से हाहाकार की PHOTOS: अंतिम संस्कार कर रहे कर्मी भी पॉजिटिव, डर कहीं खुद का भी न हो जाए यह हाल
- FB
- TW
- Linkdin
राजधानी बीजिंग के एक अंतिम संस्कार केंद्र में दो कर्मचारी बिना चश्मा लगाए शवों का अंतिम संस्कार करते देखे गए। बिना पूरी सुरक्षा के काम करने संबंधी सवाल के जवाब में कर्मचारी ने कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। यहां काम कर रहे सभी लोग कोरोना संक्रमित हैं।
कोरोना महामारी के कहर के चलते चीन के अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। मरीजों की मौत इतनी अधिक हो रही है कि मुर्दाघर शवों से भर गए हैं। शव रखने के लिए जगह नहीं है। इसके चलते शवों को जमीन पर रखना पड़ रहा है।
यह व्यक्ति बाजार में चलते-चलते अचेत हो कर गिर गया। उसकी पत्नी लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोरोना के डर के चलते लोगों ने उसकी मदद नहीं की।
बीजिंग के सभी अंतिम संस्कार केंद्र के बाहर शव से भरी कारों की लाइन लगी है। अंतिम संस्कार केंद्र में जगह नहीं होने के चलते लोगों को घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है।
चीन के अस्पताल में जगह नहीं बची है। इसके चलते व्हीलचेयर पर बैठकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कई मरीजों को जमीन पर रखा गया है। यह तस्वीर चीन के सिचुआन की है।
कोरोना से बचने के लिए चीन के इस व्यक्ति ने अनोखा तरीका अपनाया। उसने ऐसा छाता बनाया जो सिर से लेकर पैर तक उसे दूसरों से इन्फेक्शन लगने से बचाए।
यह तस्वीर बीजिंग की है। COVID-19 रोगियों का इलाज कर रहे क्लिनिक के बाहर एम्बुलेंस चालक एक मरीज को उतार रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना नहीं ढा सकता चीन जैसा कहर, टीकाकरण और हर्ड इम्यूनिटी समेत ये हैं तीन मुख्य वजह