बादलों में 'साउंड वेव' से तेज बारिश कराने का प्रयोग कर रहा चीन, इससे बढ़ेगा एक खतरा
- FB
- TW
- Linkdin
चीन की तकनीक के बारे में डेली मेली ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। यह स्टडी प्रो. वांग गुआंगकिआन ने की है। उन्होंने बताया कि साउंड वेव से बादल उत्तेजित हो जाते हैं। उनमें कंपन बढ़ जाता है। इससे अच्छी बारिश की संभावना बढ़ जाती है।
वांग ने बताया कि इन सांउड वेव को बादलों में छोड़ने एक खास तरह का यंत्र बनाया गया है। जैसे ही बादलों में साउंड वेव छोड़े गए, बूंदे बढ़ गईं। इसका फायदा सूखाग्रस्त इलाकों में किया जा सकता है।
इस तकनीक का प्रयोग तिब्बत के पठार पर किया गया। इससे 17 प्रतिशत तक बारिश बढ़ गई। बता दें कि चीन के वायुमंडल में पानी प्रचुरता में है। लेकिन यह 20 प्रतिशत तक ही बारिश के रूप में जमीन पर आ पाता है।
Scientia Sinica Technologica नामक जर्नल में यह रिसर्च प्रकाशित हुई है। इसमें चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया कि इस तकनीक से केमिकल पॉल्युशन नहीं होता।
वैसे कृत्रिम बारिश कराने का पहला प्रयोग जनरल इलेक्ट्रिक लैब द्वारा फरवरी 1947 में बाथुर्स्ट, ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। कृत्रिम वर्षा को क्लाउड-सीडिंग भी कहा जाता है। इसमें सिल्वर आयोडाइड और सूखी बर्फ जैसे ठंडा करने वाले रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में कुछ साल पहले इसका प्रयोग हुआ था। लेकिन चीन अच्छी बारिश पर फोकस कर रहा है।
(खबर को प्रभावी दिखाने सांकेतिक तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है)