- Home
- World News
- चीन ने उठाए ये 12 ठोस कदम, जिनके सामने कोरोना ने भी मानी हार, अब पूरी दुनिया को लेनी चाहिए सीख
चीन ने उठाए ये 12 ठोस कदम, जिनके सामने कोरोना ने भी मानी हार, अब पूरी दुनिया को लेनी चाहिए सीख
बीजिंग. जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। हर तरफ से संक्रमण बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, चीन जहां से यह वायरस निकला, ने स्थितियों पर काबू पा लिया है। चीन में कोरोना से अब तक 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआती दिनों में जहां हर रोज हजारों मामले सामने आ रहे थे, वहीं, अब ये सिमट कर सिर्फ दर्जनों पर आ गए हैं। 14 फरवरी को 1 दिन में 14 हजार मामले सामने आए थे, वहीं, 20 मार्च को सिर्फ 34 मामले सामने आए हैं। इसी तरह से मौत की संख्या देखें तो चीन में सबसे ज्यादा 150 लोगों की मौत 23 फरवरी को हुई थी। वहीं, 20 मार्च को सिर्फ 7 लोगों की मौत हुई। जनवरी-फरवरी में चीन ने जिन परिस्थितियों और कठिनाइयों का सामना कर इस भयावह महामारी पर काबू पाया है, वह हर देश के लिए एक मिसाल है। अन्य देशों को भी चीन से काफी कुछ सीखने की जरूरत है।
- FB
- TW
- Linkdin