- Home
- World News
- न्यूयॉर्क में शवों से भरे अस्पताल, अब लाशों को ट्रकों में भरकर रखा जा रहा; Photos से हुआ खुलासा
न्यूयॉर्क में शवों से भरे अस्पताल, अब लाशों को ट्रकों में भरकर रखा जा रहा; Photos से हुआ खुलासा
न्यूयॉर्क. कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में है। अब तक 69,522 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन, इटली और स्पेन के बाद अब अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। यहां संक्रमण के 3.3 लाख केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 9620 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में सबसे जयादा प्रभावित न्यूयॉर्क है। यहां 4159 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।
| Published : Apr 06 2020, 03:04 PM IST
न्यूयॉर्क में शवों से भरे अस्पताल, अब लाशों को ट्रकों में भरकर रखा जा रहा; Photos से हुआ खुलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
117
न्यूयॉर्क में कोरोना से हाहाकार मचा है। यहां हाल ही में एक अस्पताल से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो मौत के खौफ की कहानी बता रही हैं।
217
न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन हॉस्पिटल जहां कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है, वहां हर तरफ सिर्फ ऑरेंज कलर के बॉडी बैग नजर आ रहे हैं।
317
ब्रूकलिन के इस अस्पताल में शव स्ट्रेचर पर रखे दिख रहे हैं। न्यूयॉर्क में अकेले 4159 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
417
ब्रूकलिन का यह हॉस्पिटल शहर के अन्य अस्पतालों की तरह ही है, जहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं।
517
यहां मेडिकल कर्मी भी प्रोटेक्टिव सूट में नजर आ रहे हैं। अस्पताल में शवों को रेफ्रिजरेटिड ट्रकों में रखा जा रहा है, क्योंकि शवों का अंतिम संस्कार सही समय पर नहीं हो पा रहा है। न्यूयॉर्क में शव गृह भी भरे हुए हैं।
617
अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 1-2 हफ्ते के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इसलिए हर अस्पताल के बाहर रेफ्रिजरेटिड ट्रकों को देखा जा सकता है। यह ट्रक इस बात का संकेत हैं कि अस्पताल में शव रखने की जगह भर चुकी है।
717
ट्रकों में दर्जनों शवों का रखा जा रहा है। इसके बाद इन्हें शव गृह लाया जाता है।
817
न्यूयॉर्क में रविवार को 594 लोगों की मौत हुई। शनिवार को सबसे ज्यादा 630 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, रविवार को मौत के आंकड़ों में कमी देखने को मिली।
917
यहां शुक्रवार को 1427 मरीज भर्ती किए गए थे। उसके बाद शनिवार को 1095 और रविवार 574 मरीज। मरीजों की संख्या में कमी को अच्छा माना जा रहा है।
1017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएनएन ने ब्रूकलिन के द यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का दौरा किया तो हालात युद्ध से भी बदतर पाया। यह अस्पताल अब सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही इलाज कर रहा है। यहां आए मरीजों में से 25 फीसदी की मौत हो चुकी है।
1117
ब्रूकलिन के द यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की बात करें तो स्टाफ ने एक शव को लपेटा और 30 मिनट के अंदर शव को रवाना किया। फिर उस जगह को सैनिटाइज किया, लेकिन फिर से वहां पर गंभीर हालत में दूसरे मरीज को रख दिया।
1217
कोरोना से बचाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशवासियों को जन स्वास्थ्य उपाय के तौर पर स्कार्फ या घर पर बने मास्क से चेहरा ढकने का सुझाव दिया है।
1317
पूरे अमेरिका में जगह-जगह अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं जिस काम में आर्मी को लगा दिया गया है।
1417
अमेरिका में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके ऑफिस का अनुमान है कि अमेरिका में करीब 1 लाख से 2 लाख लोगों की मौत होगी।
1517
अमेरिका में कोरोना के फैलने की एक बड़ी वजह है कि इसे गंभीरता से नहीं लेना। माना जा रहा है कि अमेरिका के लिए उसका अति आत्मविश्वास ही बड़ी वजह बना। अमेरिका ने कोरोना वायरस को भांपने में चूक कर दी। अमेरिका ने कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लिया।
1617
अमेरिका का मानना था कि यह बीमारी चीन से निकली है, ऐसे में इसका ज्यादा असर सिर्फ एशिया के बाकी देशों तक ही होगा।
1717
जब इटली और स्पेन में हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा था, उस वक्त अमेरिका ने समय रहते इन सबसे से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यहां ना तो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद की गईं ना ही लॉकडाउन जैसा कोई कदम उठाया गया।