- Home
- World News
- महिला के सामने 24 घंटे के भीतर पति और बेटी ने तोड़ दिया दम, चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी लाचार पत्नी
महिला के सामने 24 घंटे के भीतर पति और बेटी ने तोड़ दिया दम, चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी लाचार पत्नी
लंदन. कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत का दौर जारी है। दुनिया में जहां 30 हजार से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इन सब के बीच ब्रिटेन से खबर सामने आई है कि एक पिता और उनकी बेटी की 24 घंटे के भीतर ही कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
| Published : Mar 29 2020, 03:45 PM IST
महिला के सामने 24 घंटे के भीतर पति और बेटी ने तोड़ दिया दम, चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी लाचार पत्नी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
विदेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर के रूप में काम करने वाले 61 वर्ष के सुधीर शर्मा की बुधवार को मौत हो गई थी।
29
पिता की मौत के 24 घंटे के भीतर ही उनकी 33 साल की बेटी पूजा ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि दोनों कोरोना से संक्रमित थे।
39
सुधीर शर्मा का निधन बुधवार को हुआ, वहीं बेटी पूजा की मौत अगले रोज गुरुवार को हो गई। अधिकारियों का मानना है कि सुधीर को कोरोना वायरस का संक्रमण काम के दौरान नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 7 जनवरी को ड्यूटी की थी।
49
सुधीर शर्मा की पत्नी आइसोलेटेड हैं। जिसके कारण वह पति के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकी। सुधीर पश्चिमी लंदन के हाउन्सलो में रहते थे। जानकारों की माने तो उन्हें पहले से स्वास्थ्य की कुछ समस्याएं थीं। इसकी वजह से उन्होंने काम से भी छुट्टी ली थी।
59
वहीं, सुधीर शर्मा की बेटी पूजा का बीते तीन दिनों से इलाज चल रहा था. यह भी अब तक पता नहीं चल पाया है कि मौत से पहले बेटी और पिता साथ में रहे थे या नहीं। पूजा के दोस्त ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को बेहद गंभीरता से लें।
69
अब तक 1 हजार मौतेंः ब्रिटने में कोरोना का संकच गहाराता जा रहा है। कोरोना से संक्रमिक 1,019 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 17,089 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें से 135 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
79
ब्रिटेन में पीएम ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले दिनों से दो से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही लोगों से अपील भी की थी कि लोग एक दूसरे दूरी बना कर रखें ताकि फैल रहे कोरोना के संक्रमण को आसानी से रोका जा सके।
89
दुनिया में कोरोना की स्थितिः कोरोना का असर दुनिया के 192 देशों में देखने को मिल रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा इटली प्रभावित हैं। जहां अब तक 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
99
वहीं, अमेरिका की भी हालत खराब है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि स्पेन में भी 5 हजार से ज्यादा मौतें हुई है।